PM Kisan Samman Yojana 16th Installment Date :- किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष किस्तों में ₹6000 बैंक खाते में भेजे जाते हैं। अगर किसानों के बैंक खाते में 15 क़िस्त भेज दिए गए हैं। 27 फरवरी से किसानों के खाते में 16 वीं क़िस्त आने का अनुमान है। किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत की जाने वाली 16वीं किस्त केवल पात्र किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।
पीएम किसान सम्मान योजना 16th इंस्टॉलमेंट की राशि केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा जो कि अपना eKYC प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है। किसान सम्मान योजना eKYC पूरा करने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली 16 वीं क़िस्त बैंक खाते में डीबीटी माध्यम द्वारा फरवरी से मार्च के मध्य में भेजा जाएगा।
Contents
PM Kisan Samman Yojana 16th Installment जल्द होगी जारी; पूरा करें eKYC
फरवरी और मार्च महीने के बीच किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली 16वीं क़िस्त केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे जिन्होंने अपनी ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। फिलहाल एक करोड़ से अधिक ऐसे किसानों की संख्या है जो की पीएम किसान सम्मन निधि योजना ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा नहीं किया है।
अर्थात फरवरी महीने से शुरू होने वाले 16वीं किस्त में दी जाने वाली ₹2000 राशि से करीब एक करोड़ 20,000 किसान से वंचित रह जाएंगे। फिलहाल नवंबर महीने में दिए जाने वाले 15 वीं किस्त में उन किसानों के बैंक खाते में भी आर्थिक सहायता राशि भेजी गई जिन्होंने अपना ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा नहीं किया था। किंतु अब ऐसे किसानों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली ₹6000 की आर्थिक राशि से वंचित कर दिया जाएगा।
पीएम किसान योजना 16th इंस्टॉलमेंट डेट क्या है, कब आएगी?
जैसा कि हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष से ₹6000 रुपए किसानों के आय को बढ़ाने के लिए बैंक खाते में भेजे जाते हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा पीएम किसान योजना 15th इंस्टॉलमेंट 23 नवंबर 2023 से ही किसानों के बैंक अकाउंट खाते में जमा कर दिए गए थे। अब किसानों को पीएम किसान योजना का 16th इंस्टॉलमेंट का बेसब्री से इंतजार है।
अतः प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी महीने के 27 तारीख से और मार्च के मध्य तक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की उम्मीद है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत दी जाने वाली ₹2000 की आर्थिक सहायता से जुड़ी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। पीएम किसान योजना के बेनिफिशियरी समय-समय पर अपने बैंक खाते को अपडेट करा कर PM Kisan Yojana 16th installment की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
16वीं किस्त की ₹2000 पानी के लिए पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करें?
जैसा कि हमने बताया कि सरकार द्वारा ई केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है। अतः जिन भी किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए हैं वह ओटीपी आधारित ई केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए नागरिकों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा।
यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर या जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं।
पीएम किसान योजना 16वीं किस्त पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यदि कोई किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत दी जाने वाली प्रतिवर्ष ₹6000 का आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पीएम किसान निधि योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ ले सकते हैं।
स्टेप 1:- सर्वप्रथम pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2:- अब होम पर लिखे Farmers Corner विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3:- इसके बाद किसान ‘New Farmer Registration’ ओतिओं को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4:- अब नागरिक को ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण विकल्प का चयन करना होगा।
स्टेप 5:- इसके बाद किसान भाईयों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य का नाम चुनकर ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6:- अब फ़ोन पर आये हुए ओटीपी भरें.
स्टेप 7:- इसके बाद क्रमशः राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 8:- अब इसके बाद आधार कार्ड की सत्यता का प्रमाण देने के लिए सबमि’ पर क्लिक करें।
स्टेप 9:- आधार कार्ड का डिटेल पूर्ण होने के बाद सभी अन्य जानकारी को भरकर सबमिट कर दें.
इस प्रकार कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रतिवर्ष 6000 रूपये का आर्थिक लाभ ले सकते हैं. सरकार द्वारा यह राशि प्रत्येक 4 महीने के अन्तराल में किसानों के बैंक खाते में भेजे जायेंगे.