पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें 2024

ऑनलाइन पीएम किसान योजना लिस्ट नाम कैसे देखें उत्तर प्रदेश 2024 PM Kisan Yojana Beneficiary List Uttar Pradesh:- उत्तर प्रदेश के जिन भी किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन किए हैं वो अपना नाम ऑनलाइन माध्यम द्वारा उत्तर प्रदेश पीएम किसान योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिन भी आवेदकों का नाम पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची में शामिल किया गया होगा वह केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रतिवर्ष 6000 का लाभ ले सकते हैं। आवेदक अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर नाम देख सकते हैं।

अतः आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें (PM Kisan Yojana Beneficiary List Uttar Pradesh)? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त का लाभ किन किसानों को मिलेगा एवं लाभार्थी सूची में किन किसानों को शामिल किया गया है उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम कैसे चेक करेंपीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोडpmkisan.gov.in status check Kaise Kare

पीएम किसान योजना लाभार्थी लिस्ट उत्तर प्रदेश नाम कैसे देखें

उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। अतः पीएम किसान योजना लिस्ट में नाम मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

1. उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. पीएम किसान पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को लाभार्थी सूची में नाम देखने के लिए होम पेज पर लिखें बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) पर क्लिक करना होगा। उदाहरण है तो नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं।

pm-kisan-yojana-beneficiary-list-uttar-pradesh-me-name-kaise-dekhe-1

3. बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर नागरिक को अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। जैसे कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को विकल्प में जाकर उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है।

4. उत्तर प्रदेश राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही नागरिक के सामने एक नया पेज पुनः खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर किसानों या आवेदकों को पीएम योजना लिस्ट देखने के लिए State का नाम, District का नाम, Sub-District का नाम, Block का नाम, Village का नाम चुनना होगा। नीचे दर्शाए चित्र को देखें।

pm-kisan-yojana-beneficiary-list-uttar-pradesh-me-name-kaise-check-kare-1

सभी डिटेल्स को भर लेने के बाद नागरिक को Get Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश राज्य के जिस भी जिले का नागरिक किसान योजना के लिए आवेदन किये है उनका नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में खुलकर आ जायेगा।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक घर बैठे ही PM Kisan Yojana Beneficiary List में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यदि उत्तर प्रदेश के किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा पीएम किसान योजना लिस्ट (PM Kisan Yojana Beneficiary List Uttar Pradesh) में नाम चेक करने में दिक्कत हो रहा है तो वह नजदीकी CSC सेंटर में जाकर अपना नाम चेक करवा सकते हैं।

यूपी पीएम किसान योजना लिस्ट जिलों की सूची

1.आगरा26.अलीगढ़51.इलाहाबाद
2.अम्बेडकर नगर27.अमेठी52.औरैया
3.आजमगढ़28.बागपत53.बहराइच
4.बलिया29.बलरामपुर54.बांदा
5.बाराबंकी30.बरेली55.बस्ती
6.बिजनौर31.बदायूं56.बुलंदशहर
7.चंदौली32.चित्रकूट57.देवरिया
8.एटा33.इटावा58.फैजाबाद
9.फर्रुखाबाद34.फतेहपुर59.फिरोजाबाद
10.गौतम बुद्ध नगर35.गाजियाबाद60.गाज़ीपुर
11.गोंडा36.गोरखपुर61.हमीरपुर
12.हापुड़37.हरदोई62.हाथरस (महामाया नगर)
13.जालौन38.जौनपुर63.झाँसी
14.अमरोहा39.कन्नौज64.कानपुर देहात
15.कानपुर नगर40.कासगंज65.कौशाम्बी
16.खीरी41.कुशीनगर66.ललितपुर
17.लखनऊ42.महाराजगंज67.महोबा
18.मैनपुरी43.मथुरा68.मऊ
19.मेरठ44.मिर्जापुर69.मुरादाबाद
20.मुजफ्फरनगर45.पीलीभीत70.प्रतापगढ़
21.रायबरेली46.रामपुर71.सहारनपुर
22.सम्भल (भीम नगर)47.संत कबीर नगर72.संत रविदास नगर
23.शाहजहाँपुर48.शामली73.श्रावस्ती
24.सिद्धार्थ नगर49.सीतापुर74.सोनभद्र
25.सुल्तानपुर50.उन्नाव75.वाराणसी

सारांश – पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें?

पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें, इसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में डिटेल में बताया गया है। नागरिकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची में नाम देखने के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर लिखे Beneficiary List पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नए पेज पर उत्तर प्रदेश राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव का नाम चुनना होगा। सभी डिटेल्स को भर लेने के बाद Get Report ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नागरिक के सामने उत्तर प्रदेश पीएम किसान लाभार्थी सूची खुलकर आ जायेगी।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम देख सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि यूपी किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया समझ में आ गई है।

उत्तर प्रदेश पीएम किसान योजना लिस्ट से जुड़ा प्रश्नोत्तर

1. उत्तर प्रदेश पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकता हूं?

सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा >> होम पेज Beneficiary List पर क्लिक करें >> उत्तर प्रदेश राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव का नाम भरें >> Get Report पर क्लिक करें >> उत्तर प्रदेश पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम देखें.

2. उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment