ऑनलाइन ट्रैफिक ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें 2024

सड़क परिवहन विभाग द्वारा ट्रैफिक संबंधित नियमों में काफी अहम बदलाव किए गए है। कोई भी नागरिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो अब कैमरा की मदद से आपका चालान काट दिया जाएगा। अतः अब नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

online e-challan status check करने के बाद नागरिक अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है। यदि किसी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा ई चालान स्टेटस चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह अपने आरटीओ ऑफिस या सीएससी सेंटर में जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके गाड़ी का चालान कटा है या नहीं।

अतः इस पोस्ट के जरिए हमने डिटेल में बताया है कि कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ही अपने व्हीकल का ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें? इसलिए पोस्ट में बताए गए संपूर्ण प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें या जमा करें ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
पर्सनल लोन कैसे लें या कैसे मिलेगाछत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र स्टेटस ऑनलाइन चेक

ऑनलाइन ट्रेफिक ई चालान स्टेटस

ई चालान स्टेटस चेक करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन तरीके उपलब्ध है। जैसे कि परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट एवं आरटीओ एप्लिकेशन की मदद से व्हीकल चालान की स्थिति को चेक कर सकते हैं। ई चालान परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट से गाड़ी का चालान कैसे देखते हैं, उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

1. देश के नागरिकों को अपने वाहन का चालान स्टेटस देखने के लिए यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। गाड़ी का चालान चेक करने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही नागरिक echallan.parivahan.gov.in के होम पेज पर आ जायेंगे। Traffic E-Challan Online Check करने के लिए होम पेज पर लिखे Check Online Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

3. चेक ऑनलाइन सर्विसेज (Check Online Services) के ऑप्शन को चुनने के बाद Check Challan Status के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

e-challan-status-check-kaise-kare-online

4. वाहन का चालान विवरण निकालने के लिए नागरिक के पास तीन ऑप्शन होंगे। जैसे कि चालान नंबर ड्राइविंग, लाइसेंस नंबर एवं व्हीकल नंबर। इन तीनों में से किसी भी विकल्प को चुन कर अपने वाहन का ट्रैफिक पुलिस ई चालान स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

5. हमने इस पोस्ट में उदाहरण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को सिलेक्ट किया है। ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सिलेक्ट करने वालों दिए गए कैप्चा कोड को भरकर गेट डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6. यदि आपका चालान कटा हुआ और इसकी जानकारी आपको है तो आप दिए गए चालान नंबर को सेलेक्ट करके चालान स्टेटस को देख सकते हैं कि आपका कितना पैसा कटा हुआ है।

7. Get Details टिपिकल पर क्लिक करते हैं आपके वाहन का ई चालान स्टेटस खुलकर आ जाएगा। ई चालान स्टेटस खोलने के बाद साइड में दिए गए Pay Now के विकल्प पर क्लिक करके अपने e-challan का भुगतान कर सकते हैं।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने वाहन का ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि किस वजह से उनका चालान कटा हुआ है और कितना चालान का पेमेंट या भुगतान करना है।

मोबाइल एप्प से ट्रैफिक ई चालान स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

E-Challan Status Online Check:- आपकी गाड़ी का कितना चालान कटा हुआ है यह जानने के लिए नागरिक सरकार द्वारा जारी किए गए RTO Vehicle Information App व mParivahan App के माध्यम से अपने ई चालान का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप इन दिए गए ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान दें गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे प्राइवेट मोबाइल ऐप हैं जोकि वाहन ट्रैफिक ई चालान स्टेटस को चेक करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। आप इन दिए गए प्राइवेट मोबाइल बैंकिंग एप से ट्रैफिक चालान चेक करने से बचें।

राज्यों की सूची जिसका ट्रैफिक चालान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

क्रमांकराज्य के नामराजधानी के नाम
1आंध्र प्रदेशहैदराबाद
2अरुणाचल प्रदेशईटानगर
3असमदिसपुर
4बिहारपटना
5छत्तीसगढ़रायपुर
6गोवापणजी
7गुजरातगांधीनगर
8हरियाणाचंडीगढ़
9हिमाचल प्रदेशशिमला
10झारखंडरांची
11कर्नाटकबेंगलुरू
12केरलतिरुवनंतपुरम
13मध्य प्रदेशभोपाल
14महाराष्ट्रमुंबई
15मणिपुरइंफाल
16मेघालयशिलांग
17मिजोरमआइजोल
18नगालैंडकोहिमा
19ओडिशाभुवनेश्वर
20पंजाबचंडीगढ़
21राजस्थानजयपुर
22सिक्किमगंगटोक
23तमिलनाडुचेन्नई
24तेलंगानाहैदराबाद
25त्रिपुराअगरतला
26उत्तर प्रदेशलखनऊ
27उत्तराखंडदेहरादून
28पश्चिम बंगालकोलकाता

अंत में–

ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने वाले वाहन चालको का चालान कब कट जाए इसकी जानकारी नहीं होती है। अतः यातायात विभाग द्वारा संचालित की गई ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से ट्रैफिक चालान का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ट्रेफिक ई चालान स्टेटस चेक करने के लिए इचालान परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर लिखे Check Online Services में जाकर check challan status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नागरिक चालान नंबर, व्हीकल नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की मदद से अपना ऑनलाइन चालान देख सकते हैं।

इसके अलावा नागरिक आरटीओ इंफॉर्मेशन ऐप के माध्यम से भी अपने ही चालान का स्टेटस देख सकते हैं। स्टेटस ऑनलाइन देखने के बाद चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम द्वारा पूर्ण कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया हैं आपको समझ में आ गई है।

FAQ –

1. चालान चेक करने का ऐप कौन सा है?

ई चालान स्टेटस चेक करने के लिए – RTO Vehicle Information App

2. मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें?

मोटरसाइकिल का चालान चेक करने के लिए echallan.parivahan.gov.in पोर्टल पर जाकर होम पेज पर (Check Online Services) के ऑप्शन को चुनने के बाद Check Challan Status को देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment