अब घर बैठे Duplicate voter id card online बनवाएं

Contents

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड (Duplicate voter id card): ऑनलाइन आवेदन , डाउनलोड 

Duplicate voter id card download|Duplicate voter id card online apply | डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड आवेदन प्रक्रिया |voter helpline mobile app| nvsp in voter helpline

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (Voter id card):- जैसा की हम सभी जानते है की वोटर आई कार्ड मतदान के आलावा यह एक पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय संविधान के अनुसार 18 वर्ष के बाद युवक वोटर कार्ड बनवाकर अपना मत दे सकता है. वोटर कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है. अगर किसी युवक का वोटर आईडी कार्ड खो  है या कार्ड फट जाता है तो वह Duplicate voter id card बनवाने के योग्य है. डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर मोबाइल एप्प के जरिये आवेदन कर सकता है.

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड (Duplicate voter id card)

अगर मतदाता का  वोटर कार्ड हो खो जाता है तो चुनाव आयोग ने डुप्लीकेट कार्ड बनवाने का विकल्प दिया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Duplicate voter id card download कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मतदाता अपने जिला कार्यालय या निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन परिस्थितियों में डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के आवेदन कर सकते हैं.

निर्वाचन आयोग ने Duplicate voter id card बनवाने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया प्रणाली शुरू कर दी है. ऑनलाइन प्रक्रिया से मतदाता घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं तथा पोस्ट के द्वारा डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड घर पर मंगवा सकते है. 

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन एन निम्नलिखित परिस्थितियों में आवेदन कर सकते हैं.

1. वोटर आई डी कार्ड खो जाने की स्थिति में 

2. वोटर कार्ड चोरी हो जाने पर 

3. वोटर कार्ड फट या पूर्ण रूप से ख़राब हो जाने पर 

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र (Duplicate voter id card) ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

➢ सर्वप्रथम अपने निवास स्थान के नजदीकी चुनाव/निर्वाचक कार्यालय (Electoral Office) पर जाएं और फॉर्म EPIC-002 की एक प्रति एकत्र करें, जो कि डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र है.

➢ उसके बाद आपको फॉर्म में अपने सभी जानकारियां जैसे की नाम, पता , वोटर कार्ड डिटेल आदि भरें.

➣ इसके बाद इसमे लगने वाले सभी जरुरी दस्तावेजों के फोटोकॉपी अटैच कर निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कर दें.

➣ जमा करने के बाद आपके फार्म को चुनाव कार्यालय के आधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा.

➢ आपके फार्म सत्यापित हो जाने के बाद आपको एक रेफ़रेन्स नंबर दिया जायेगा जिससे की आप अपने वोटर कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

➢ सभी जानकारियां सत्यापित होने के बाद आपको डुप्लीकेट वोटर आई डी कार्ड जरी कर दिया जायेगा , जो की आप कुछ दिनों में बाद  निर्वाचन आयोग कार्यालय जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply duplicate voter ID card online?

➢ सर्वप्रथम आपको चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाना होगा.

➢ उसके बाद आपके सामने nvsp.in का होमपेज खुलकर आएगा. होम पर दिए गए voter portal पर जाना होगा.

Online Process to Apply for Duplicate Voter ID Card

➣ इसके बाद आपको Dont have account, register as a new user क्लिक कर अपना यूजर ID और पासवर्ड जेनेरेट करना होगा.

➣ यूजर ID और पासवर्ड जेनेरेट करने के बाद आपको login करना होगा.

➢ लॉग इन करने के बाद आपको Replacement of voter ID पर क्लिक करना होगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

Apply for duplicate Voter ID

➢ इसके बाद आपके सामने  वोटर कार्ड होने की अथवा ना होने की दो ऑप्शन आयेंगे जिसमे कोई select करना होगा.Process to Apply Online for a Duplicate Voter’s ID Card

➣ अगर आप YES:, I Have voter ID पर क्लिक करते हैं तो नीचे voter id number भर कर Fetch करना होगा.

➣ अब आपके सामने आपके वोटर ID कार्ड का डिटेल आ जायेगा. इसी पेज पर नीचे दिए गए Continue for Replacement of voter ID पर क्लिक करना होगा.

➢ इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP जेनरेट करना होगा और वेरीफाई करना होगा. 

➢ अब इसके बाद आपको अपना रीज़न देना होगा की आप क्यों duplicate voter id card बनवाना चाहते है, फिर सेव पर क्लिक करना होगा .

➣ आवेदन के बाद अपना डुप्लीकेट वोटर कार्ड VRC/CSC, BLO या POST के जरिये मंगा सकते हैं.

नोट:- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको एक Reference ID मिलेगा जिससे की आप वोटर कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

यह भी पढ़े:वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

डुप्लीकेट वोटर आई डी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

(Duplicate voter id card download online)

➣ वोटर कार्ड डाउनलोड करने हेतु सर्वप्रथम आपको इस (electoralsearch.in) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

➣ अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा. इसमे आपके पास दो आप्शन होंगे “विवरण द्वारा खोज” तथा “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No” , कोई भी सेलेक्ट कर लें.

(डुप्लीकेट) वोटर आईडी कार्ड ( Duplicate Voter ID Card Download) ऑनलाइन डाउनलोड करना

➢ “विवरण द्वारा खोज” आप्शन को चयन कर के आपको अपना नाम, जन्मतिथि , पता , जिला, स्टेट आदि जानकारी भर कर अपना वोटर कार्ड का डाउनलोड कर सकते हैं.

➢ “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज” में जाकर “मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No” तथा राज्य का नाम भरकर captcha को हल करना होगा. इसके बाद आपके वोटर कार्ड का पूर्ण डिटेल आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ

1. डुप्लीकेट वोटर कार्ड आवेदन हेतु EPIC-002 फॉर्म कहा से प्राप्त करें?

EPIC-002 फॉर्म आप अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय जाकर प्राप्त कर  सकते हैं. अथवा इस लींक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं. Download करें 

2. अपने वोटर कार्ड को ट्रैक कैसे करें?

सर्वप्रथम आपको चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको नीचे दिए गए Track Application Status पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना रेफ़रेन्स नंबर डालकर अपना वोटर कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं.

3. क्या मैं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं? Can i download duplicate voter id card?

जी हाँ, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कलर वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

4. डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

डुप्लीकेट वोटर id कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक पोर्टल nvsp.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए Voter Helpline मोबाइल एप्प के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं.

5. मोबाइल एप्प Voter Helpline के जरिये बनवाएं डुप्लीकेट वोटर कार्ड 

लोगों को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े इसके लिए चुनाव आयोग ने मोबाइल एप्प Voter Helpline जारी किया है. इस एप्प की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

6. Voter Helpline app download कैसे करें?

आपको अपने मोबाइल के playstore एप्प को खोलें. वहा पर Voter Helpline सर्च कर के डाउनलोड कर लें. Voter Helpline mobile app के जरिये आप अपने वोटर कार्ड में संशोधन, ट्रैक, वोटर कार्ड डाउनलोड, कलर वोटर कार्ड के लिए आवेदन आदि चीज़े कर सकते हैं.

7. क्या वोटर हेल्पलाइन एप्प के जरिये डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है?

जी हाँ, डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड किया जा सकता है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment