Contents
- 1 बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Berojgari Bhatta up online registration, sewayojan.up.nic.in)
- 2 उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण 2021 (Berojgari Bhatta up online registration)
- 3 बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तरप्रदेश के लिए ऐसे करें आवेदन
- 4 (UP Berojgari Bhatta 2021 online registration)
- 5 UP Rojgar Mela Registration रोजगार मेला
- 6 यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर (UP Berojgari Bhatta Online Registration Helpline Number)
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Berojgari Bhatta up online registration, sewayojan.up.nic.in)
Berojgari Bhatta up online registration|Berojgari Bhatta up| बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया|बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|berojgari bhatta form|सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन|sewayojan rojgar mela registration|बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट|Berojgari Bhatta up online registration
उ.प्र. बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta up online registration):- देश में बेरोजगारी की जड़े इस तरीकें से मजबूत हो गयी है की आज 1000 रिक्त सरकारी नौकरी के लिए लाखों युवा आवेदन कर रहे हैं. उच्च स्तरीय पढाई किये हुए युवक भी बहुत छोटे से नौकरी के लिए आवेदन भारी मात्रा में कर रहे हैं. अतः बेरोजगारी संकट को देखते हुए देश के कई राज्य सरकारें बेरोजगारी भत्ता योजना को आरम्भ किया है. चूँकि उत्तर प्रदेश आबादी सबसे राज्यों से अधिक है अतः इस राज्य में बेरोजगारों की संख्या बहुत अधिक है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षित युवकों के लिए उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना को अमल में लाया है.
योजना – यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना
शुरुआत – मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी के नेतृत्व में
लाभार्थी – शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित तथा बेरोजगार युवक
उद्देश्य – बेरोजगार युवकों को 1000 तथा 1500 रूपये का आर्थिक मदद देना
वेबसाइट – http://sewayojan.up.nic.in/
राज्य के युवक UP Berojgari Bhatta online registration कर के सरकार द्वारा दिए जा रहे भत्ते का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत शिक्षित युवकों को 1000 से 1500 रूपये तक का आर्थिक मदद दिया जायेगा. UP berojgari bhatta online avedan, पात्रता एवं लगने वाले दस्तावेज के बारे में आगे के लेख में विस्तार पूर्वक दिया गया है. अतः इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि होने वाले गलतियों से बच सकें.
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण 2021 (Berojgari Bhatta up online registration)
उ.प्र. बेरोजगारी भत्ता का लाभ देने के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट sewayojan.up.nic.in जारी किया है. शिक्षित बेरोजगार युवक इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) कर के बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट सेवायोजन विभाग उप्र पर पंजीकरण के लिए युवको का न्यूनतम शिक्षा 12 वीं तथा स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही उप्र बेरोजगारी भत्ता आवेदन हेतु आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UP बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले इसमे लगने वाले दस्तावेजों तथा पात्रता की बारे भलीभांति जान ले तभी आवेदन करें. चूँकि आवेदन प्रक्रिया थोडा जटिल हो सकता है अतः सभी जरुरी दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र, राशन कार्ड इत्यादि साथ रखें.
उ.प्र. बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
(UP Berojgari Bhatta Yojana 2021 Eligibility)
➢ उत्तर प्रदेश के शिक्षित मूल निवासी ही आवेदन करने के योग्य हैं.
➢ जो भी आवेदक बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करना चाहता है उसकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
➣ आवेदक के परिवार का कुल सालाना आय 3 लाख रूपये से कम होना चाहिए.
➣ आवेदक का न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता 12 वीं अथवा स्नातक होना चाहिए.
➢ आवेदक के पास किसी भी तरीके का आय स्त्रोत अथवा नौकरी नही होनी चाहिए.
Berojgari Bhatta Yojana UP के लिए लगने वाले दस्तावेज
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन up 2021 के लिए आपके पास निचे दिए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है.
➢ आवेदक का अपना आधार कार्ड हो.
➢ आयु प्रमाण पत्र
➣ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
➣ निवास प्रमाण पत्र (मूल निवासी जाँचने के लिए)
➢ वैध मोबाइल नंबर
➢ पास पोर्टसाइज़ फोटो
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य
UP बेरोजगारी भत्ता को आरम्भ करने का एक मात्र यही उद्देश्य था कि राज्य में बेरोजगारी का मार झेल रहे युवा पीढ़ी विचलित न हो. अतः राज्य सरकार शिक्षित युवावो को प्रतिमाह 1000 तथा 1500 रूपये का आर्थिक मदद तब तक देगी जब तक की रोजगार न मिल जाये. इस योजना के तहत राज्य के युवक एवं युवतियों दोनों को शामिल किया गया है.
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की प्रमुख विशेषतायें
(Key Features of Uttar Pradesh Unemployment Allowance Scheme)
➢ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले सकते हैं.
➢ इस योजना के तहत युवक एवं युवतियों दोनों को शामिल किया गया है.
➣ UP बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत युवाओं को 1000 तथा 1500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
➣ इस योजना का लाभ 21 से 35 वर्ष के बीच के आयु के लाभार्थी ही लाभान्वित होंगे.
➢ बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले रहे युवकों को रोजगार की प्राप्ति हो जाती है तो इस भत्ता योजना को बंद करना होगा.
➢ आवेदक के परिवार की वार्षिक आय अगर 3 लाख रूपये से ज्यादा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है.
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तरप्रदेश के लिए ऐसे करें आवेदन
(UP Berojgari Bhatta 2021 online registration)
यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन :- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए up berojgari bhatta online form को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरना होगा. चूँकि फॉर्म को भरने के लिए प्रक्रिया थोडा जटिल हो सकती है अतः निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
➢ सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए उप्र बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट सेवायोजन विभाग (sewayojan.up.nic.in) पर जाना होगा.
➢ अब इसके बाद होम पेज खुलकर आएगा. होम पेज पर लिखे “पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा अथवा आप यहाँ पर डायरेक्ट क्लिक कर के उस पेज पर जा सकते हैं. क्लिक करें
➣ अब आपको खुले हुए नए पेज पर आपको अपना निःशुल्क अकाउंट बनाना होगा. इस पेज पर आपको नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा को भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
➣ अब इसके बाद आपको पुनः कैप्चा भरकर मोबाइल पर भेजे गए OTP को भर कर सत्यापित करना होगा.
➢ अब आपके सामने एक नया पेज berojgari bhtta online form खुलकर आएगा. ये ऑनलाइन फॉर्म को बहुत सावधानी पूर्वक भरना होगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में आवेदन करने के लिए 9 दिए गए हैं. अतः बहुत सावधानी से ही को भरें.
➢ इन सभी चरणों को भरने के अलावा आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपलोड करना होगा. इस तरीके से आप ऑनलाइन आवेदन कर के UP बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले सकते हैं.
UP बेरोजगारी भत्ता योजना लॉगिन करने की प्रक्रिया ?
उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग में लॉगइन करने हेतु सर्वप्रथम नया पंजीकरण पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बनाना होता है. जब आपका अकाउंट बन जाता है तभी आप लॉग इन कर सकते हैं. नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो कर के आप login कर सकते है.
➢ सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के आधिकारीक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा.
➢ अब आपको नीचे चित्र में दिखाए गए login पर क्लिक करना होगा.
➣ लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपको यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा को भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
➣ अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो निचे बायीं तरफ दिए गए Forget Password पर क्लिक कर के नया पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी
UP Rojgar Mela Registration रोजगार मेला
नवीनतम नौकरियों की जानकारी के लिए उ.प्र. रोजगार मेला सेवा योजन विभाग पर लॉग इन कर के पता कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश रोजगार मेला नौकरियों के बारे में जानने के लिए login करना होगा. निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो कर के नवीनतम नौकरियों की स्थिती जान सकते हैं.
➢ सर्वप्रथम आपको सेवा योजन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको रोजगार मेला पर क्लिक करना होगा जैसे की चित्र में दिखे गया है.
➢ रोजगार मेला पर क्लिक करने के बाद आपके सामने login पेज खुलकर आएगा. अगर आपने पहले से अपना अकाउंट बना रखा है तो आप login कर सकते हैं. अथवा सबसे पहले आपको अकाउंट बनाकर लोगी करना होगा.
➣ लॉग इन करने के बाद एक नया पेज सेवायोजन का डैशबोर्ड खुलकर आएगा. इस पेज पर सर्वप्रथम आपको “नौकरियों के लिए आवेदन” पर क्लिक करना होगा.
➣ अब आपको चार आप्शन आप्शन दिखेंगे.
- आउट सोर्स नौकरियां
- प्राइवेट नौकरियां
- सरकारी नौकरियां
- रोजगार मेला नौकरियां
➢ इन चारों विकल्पों में से आपको रोजगार मेला नौकरियों पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रोजगार मेला की list आ जाएगी. इस list में नौकरियों के अंतिम तिथि, वेतन प्रति माह, शैक्षिक योग्यता तथा आवेदन करने की प्रक्रिया दी गयी होती है.
यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर (UP Berojgari Bhatta Online Registration Helpline Number)
अगर उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हेल्पलाइन नम्बर के जरिये अपने समस्यावों को बता सकते हैं.
कार्यालय पता – गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बॉस मंडी चौराहा लखनऊ, उत्तर प्रदेश (भारत)
फ़ोन नंबर- 0522-2638995, 91-7839454211
आधिकारिक वेबसाइट – http://sewayojan.up.nic.in (उत्तर प्रदेश सेवायोजन कार्यालय)
काम करने का समय- सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
कार्य-दिवस- सोमवार से शुक्रवार