मध्य प्रदेश समग्र आईडी आधार कार्ड ई केवाईसी कैसे करें 2023 Aadhaar eKYC online

परिवार सदस्य समग्र आईडी आधार ईकेवाईसी से करें 2023 Samagra ID Aadhaar eKYC kare:- मध्य प्रदेश परिवार समग्र आईडी के साथ आधार का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश के बहुत से निवासियों को अपने आधार कार्ड की ई–केवाईसी ऑनलाइन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नहीं पता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी के निवासी घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की सहायता से कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो कर समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड ई केवाईसी कर सकते हैं।

अतः दोस्तों आज की इस लेख में हम डिटेल में साझा करने वाले हैं कि ऑनलाइन एमपी समग्र आईडी पोर्टल पर आधार कार्ड eKYC कैसे करें (Samagra ID Aadhaar eKYC)? आधार कार्ड ईकेवाईसी करने में ओटीपी को वेरीफाई करना होगा, अतः अपने मोबाइल फोन नंबर एवं समग्र परिवार आईडी को साथ में रखें।

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
समग्र परिवार आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन अपना समग्र आईडी प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करें 

आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश Samagra ID Aadhaar eKYC kare

1.समग्र आईडी से आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा ।
2. इसके बाद ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
3. अब इसके प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी।

समग्र आईडी आधार कार्ड eKYC कैसे करें । e-kyc portal aadhar

अपने आधार का ekyc अपनी समग्र आईडी से करने के लिए samagra.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

1. आधार ईकेवाईसी करने के लिए नागरिक को मध्य प्रदेश समग्र नागरिक सेवा पोर्टल पर जाना होगा। समग्र पोर्टल पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. अब समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक पोर्टल पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के विकल्प में जाना होगा।

3. अब समग्र प्रोफाइल अपडेट करेगी विकल्प में जाकर ई-केवाईसी करे (eKYC करें) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

samagra-id-aadhaar-card-ekyc-kaise-kare

4. अब आपके सामने ईकेवाईसी करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा। नए पेज पर नागरिक को अपना सदस्य का समग्र आईडी इंटर कर के कैप्चा कोड भरना होगा। उसके बाद नीचे लिखे “खोजे” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

samagra-id-aadhaar-card-ekyc-kaise-kare-online

5. यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी के साथ लिंक नहीं है तो लिंक करने के लिए एक ऑप्शन देगा। यहां पर नागरिक को अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करना होगा। उसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।

6. अब नए पेज पर आपसे यह पूछा जाएगा क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है। नागरिक को यहां पर हां या नहीं में जवाब देकर कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ना होगा।

samagra-aadhaar-ekyc

7. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर नागरिक को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नीचे लिखे आधार से ओटीपी का अनुरोध करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक और ओटीपी आएगा जिसको की वेरीफाई करना होगा।

aadhar-card-ekyc-samagra-id

8. अब नागरिक के सामने परिवार सदस्य समग्र आईडी डिटेल खुलकर आ जाएगा। यहां पर नागरिक को एक लिखा हुआ मैसेज दिखेगा जैसे कि मैं अपना नाम जन्मतिथि और लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूं, मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है। इसको सेलेक्ट करने के बाद “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया“, इस पर क्लिक कर देना है।

ekyc-aadhaar-card-samagra-id

इस प्रकार नागरिक का समग्र आईडी के साथ आधार का ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी जिसका मैसेज आपके सामने आ जाएगा। अतः ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं को फॉलो कर के नागरिक परिवार सदस्य समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड केवाईसी कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को आधार का ई- केवाईसी करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो इस नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सारा डिटेल देख सकते हैं।

आधार ई-केवायसी स्थिति समग्र पोर्टल पर कैसे जानें

1.समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड का ekyc की स्थिति या स्टेटस को देखने के लिए samagra.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

2. अब इसके बाद मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल के होम पेज पर लिखे समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प पर जाना होगा।

3. अब ईकेवाईसी स्थिति जाने विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4. मध्यप्रदेश के निवासियों को नए पेज पर समग्र आईडी दर्ज कर खोजे विकल्प पर क्लिक करना होगा।

5. यदि नागरिक के आधार कार्ड का केवाईसी समग्र आईडी के साथ हो गया है तो उसका सक्सेसफुल मैसेज लिखा हुआ आपके सामने दिख जायेगा।

सारांश – मध्य प्रदेश समग्र आईडी आधार कार्ड केवाईसी कैसे करें?

मध्य प्रदेश परिवार सदस्य समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। आधार कार्ड का ईकेवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र में Aadhar card eKYC दो माध्यमों द्वारा (मोबाइल ओटीपी या बायोमेट्रिक द्वारा) कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा आधार कार्ड की ई केवाईसी करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड का ईकेवाईसी समग्र आईडी में करवा सकते हैं।

आधार कार्ड का समग्र आईडी में ईकेवाईसी करने से पूर्व यह अवश्य सुनिश्चित करले की नागरिक का मोबाइल नंबर समग्र आईडी के साथ लिंक है अथवा नहीं। यदि नागरिक का मोबाइल नंबर परिवार समग्र आईडी के साथ लिंक नहीं है तो सर्वप्रथम उन्हें अपना मोबाइल नंबर समग्र आईडी के साथ लिंक करवाना होगा।

FAQ – समग्र में आधार ई- केवाईसी कैसे करें

1. क्या ऑनलाइन समग्र में आधार ई- केवाईसी कर सकते हैं?

जी हाँ, ऑनलाइन आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से समग्र में आधार ई- केवाईसी कर सकते हैं।

2. समग्र आईडी में आधार केवाईसी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – samagra.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment