यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 UP Ration Card Apply Online – nfsa.up.gov.in online application

यूपी नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई कैसे करें 2023 UP ration card online apply:- राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के साथ-साथ एक पहचान पत्र है जो की राज्य सरकारों द्वारा राज्य के निवासियों को प्रदान करती है जिससे की वो रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकें। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया है। अब कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज का लेख जानेंगे कि यूपी राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (UP ration card apply online) ? साथ ही यह भी जानेंगे कि उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता, लगने वाले दस्तावेज एवं लाभ क्या है? अतः पोस्ट में बताई गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

Contents

UP Ration Card राशन कार्ड के प्रकार 

राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जो की NFSA के अंतर्गत आते है। इसमें राज्य सरकार उन परिवारों को  चिन्हित करता है, जो की गरीबी रेखा में आते हैं और उन्हें अपने जीवन यापन के लिए सब्सिडी वाले खाद्यान्न को मुहैया कराता है। अतः ऐसे परिवार जो की ग़रीबी रेखा के नीचे आते है वें सभी बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (UP) कर सकते है।

साथ ही ग़रीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार एपीएल (APL) राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है।

१. APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड

 APL Card उन परिवारों को राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की जाती है जो की गरीबी रेखा के ऊपर (निम्न माध्यम वर्गीय परिवार) आते हैं। इसमें परिवार को आय योजना आयोग के तहत 15 KG  अनाज तथा मिट्टी का तेल मिलता है। 

२. BPL (Below Poverty Line)  राशन कार्ड

BPL कार्ड  वें परिवार बना सकते हैं जो गरीबी रेखा के निचे आते हैं। ग्रामीण इलाकों में जिन व्यक्तियों का प्रति माह आय 6400 Rs से कम होता है वो BPL कार्ड के apply कर सकते हैं। वहीँ शहरी इलाकों में जिन व्यक्तियों की प्रति माह आय 12000 INR से कम है वो BPL कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत के हर एक प्रदेश के लिए BPL कार्ड का रंग नीला, गुलाबी या लाल रंग होता है। 

३. अन्त्योदय (Antyodaya) राशन कार्ड

AAY राशन कार्ड उन परिवारों के लिए राज्य सरकार मुहैया कराती है जो अत्यंत गरीब श्रेणी में आते हैं। अन्त्योदय कार्ड धारकों को सर्कार द्वारा 35 किलो (20 किलो गेंहू +15 किलो चावल) अनाज तथा 3 लीटर मिट्टी का तेल प्राप्त होता है।

AAY कार्ड धारक अपने परिवार के लिए अपने इलाके के कोटेदार से 35 KG मुफ्त अनाज ले सकते हैं। सरकार अत्यंत गरीबों की भली-भांति चिन्हित कर उनको पीले रंग AAY कार्ड देती है।

UP Ration Card Apply 2023 यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

विषय उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (UP Ration Card Online Apply)
सरकार उत्तर प्रदेश सरकार 
विभाग खाद्य और सुरक्षा रसद विभाग (Status @fcs.up.nic.in)
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी 
उद्देश्य  राज्य के सभी गरीब परिवारों को सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध कराना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन up नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in 

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई हेतु आवश्यक दस्तावेज 2023

यूपी राशन कार्ड आवेदन के लिए व्यक्तियों के पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होना अति आवश्यक है। यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अप्लाई/आवेदन (UP ration card apply online) करने बाद आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को सत्यापित किया जाता है। अतः यूपी नई राशन कार्ड अप्लाई के दौरान संलग्न किये गए दस्तावेजों की छायाप्रति साफ़ सुथरी हो। अन्यथा राशन कार्ड के आवेदन प्रक्रिया रद्द हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-

  • घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
  • पिछले महीने के बिजली बिल
  • पानी का बिल
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर ID
  • गैस कनेक्शन बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

यूपी नई राशन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता

यूपी राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये जरुरी पात्रता मापदंडो का होना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड आवेदन (UP ration card apply online) के लिए ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रो के नागरिकों के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी जरुरी है।

यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए पात्रता :- 

  • UP Ration Card Online Aawedan हेतु आवेदक कर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक का पहले से किसी भी दुसरे राशन कार्ड में नाम न हो।
  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है।
  • अगर राशन कार्ड मुखिया के नाम से बनवाना है तो आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है इसके लिए आवेदक का आय स्त्रोत का प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

UP नई राशन कार्ड हेतु आवेदन से मिलने वाले लाभ

UP New Ration Card Apply करने के बाद मिलने वाले लाभ:- यूपी राशन कार्ड योजना के अंतर्गत APL तथा BPL राशन कार्ड धारकों को गेंहू, चावल, चीनी तथा मिट्टी का तेल रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है। साथ राशन कार्ड के मदद से घरेलू कार्यों के लिए भी इस्तेमाल होता है।

अतः जो भी नागरिक यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरने वाले है अथवा यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगा।

  • राशन कार्ड होने की स्थिति में बहुत ही कम दर पर अनाज एवं मिट्टी के तेल को ले सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त इस कार्ड का इस्तेमाल नागरिक अपने पहचान पत्र के रूप में कर सकता है।
  • LPG गैस कनेक्शन लेने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
  • अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो उसके लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • निम्न वर्गीय तथा मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला के वक़्त स्कूल फ़ीस में कटौती एवं छात्रवृति का लाभ ले सकते हैं।
  • इन राशन कार्ड के स्टेटस एवं Updates को घर बैठे हल कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022 UP Ration Card Apply Online

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई यूपी:- अगर आप तहसील या जन सेवा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना चाहते है तो घर बैठे भी राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः online भरने के लिए आपको काफी सजग रहना होगा।

➢ चरण 1:- ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई (UP) के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इमेज में दिख रहे ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन पर क्लिक करना होगा।

UP-ration-card-online-apply-kaise-kare

➣ चरण 2:- इसके बाद आपके सामने login to edistrict पेज खुल कर आएगा। उसके बाद User name, Password और Captcha डाल कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

NOTE:- बहुत सारी कंपनियां जैसे CMS, SAHAJ, VAYAM TECH इत्यादि User Name और Password प्रदान करती है। इसके लिए नजदीक सेवा केंद्र या online भी (Paid Service) प्राप्त कर सकते हैं.

➢ चरण 3:- अब इसके बाद नागरिक को उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु अप्लाई करने के लिए Apply for Integrated service पर क्लिक करें।

➣ चरण 4:- उसके बाद बांयी तरफ Food and Civil Supplies (Ration card) पर क्लिक करें .

➢ चरण 5:- उसके उपरांत NFSA पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड आवेदन के पहले भाग नयी प्रविष्टि पात्र (गृहस्थी) पर क्लिक करना होगा.

➣ चरण 6:- फिर आप अपने जिला और क्षेत्र का चुनाव करने बाद Next पर क्लिक करें .

➢ चरण 7:- उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जिसमे की 6 स्टेप्स होंगे।

  • 1. Basic Details, 
  • 2. Address Details, 
  • 3. Family details, 
  • 4. Bank Details, 
  • 5. Attachment,  
  • 6. NFSA Criteria

➣ चरण 8:- सभी डिटेल उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करना होगा। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद नागरिक को एक रजिस्ट्रेशन नंबर या पावती नंबर मिलेगा जिसको संभाल के रखना होगा।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें – UP Ration Card Apply Offline

यूपी न्यू राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें:- UP राशन कार्ड के ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे कि सरकारी दफ्दारों में चक्कर लगाना पद सकता है। इसके साथ ही इस ऑफलाइन प्रक्रिया में राशन कार्ड लिस्ट (UP Ration Card List) में नामांकन होने में काफी समय भी लग सकता है।

ध्यान दें:- ऑफलाइन प्रक्रिया में आप स्वतः ही उ० प्र० के आधिकारिक वेबसाइट से यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर के भर सकते हैं अथवा अपने क्षेत्र के खाद्य विभाग के कार्यालय से UP राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। 

➢ चरण 1:- सर्वप्रथम आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं रसद विभाग (Uttar Pradesh Food and Logistics Department) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

➣ चरण 2:- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर दांयी तरफ लिखे डाउनलोड फॉर्म पर Click करना होगा। यहाँ से आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

➣ चरण 3:- फॉर्म को प्राप्त करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें। उसके बाद सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म को भर लें।

➢ चरण 4:- फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपने जिले के नज़दीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र)/ तहसील में जाकर जमा कर दें.

➣ चरण 5:- जन सेवा केंद्र में जमा करने के बाद (receipt) रसीद लेना न भूलें।

इस प्रकार नागरिक ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर के उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के बाद राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन संख्या नोट कर सकते हैं।

अंत में – राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मुझे आशा है कि यूपी राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की जो भी प्रक्रिया बताई गयी है वो आपको समझ में आ गयी होगी। UP Ration card online apply करने में कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, पात्रता क्या चाहिए चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। फिर भी उत्तर प्रदेश एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार दिक्कत रही है हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट – राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)Shamli (शामली)

FAQ- ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई UP

1. युपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हाँ, UP Ration card के लिए online अप्लाई किया जा सकता है.

2. राशन कार्ड आवेदन हेतु कम से कम क्या आयु समय सीमा निर्धारित की गई है?

राशनकार्ड के आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

3. नया राशन कार्ड प्राप्त करने में मुझे कितना समय लगेगा?

नया राशन कार्ड जरी होने में कम से कम 15 दिनों का समय लग सकता है।

4. राशन कार्ड के लिए आवेदन करने पर क्या कोई आवेदन शुल्क है?

राशन कार्ड के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. अगर आप राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन करते हैं तो उसके लिए 20.0 रूपये जमा करना होगा.

5. UP राशन कार्ड के लिए online आवेदन कैसे करें.

इसके लिए आप अपनी सभी निर्धारित दस्तावेजो के साथ नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC) जाना होगा.

6. नए राशनकार्ड के लिए फॉर्म कहाँ से प्राप्त होगा?

इसके लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://fcs.up.gov.in/) पर जाना होगा। यहाँ से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

7. राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर up

टोल फ्री नंबर:-1800 1800 150
हेल्पलाइन नंबर Helpline number: 1967/14445

8.) यूपी राशन कार्ड सूची से सम्बंधित कोई भी शिकायत कहाँ दर्ज करें ?

टोल फ्री नंबर – 1800 1800 150
हेल्पलाइन नंबर Helpline Number: 1967/14445

9.) अंत्योदय कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को 35 किलो राशन मिलता है जिसमे की 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल शामिल होता है.

10.) उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने में क्या क्या लगता है?

राशन कार्ड बनवाने के लिए घर के मुखिया तथा परिवार के सदस्यों का आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो, बिजली बिल या पानी का बिल, आय प्रमाण पत्र इत्यादि

11.) BPL राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है। अतः अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करते है तो आपको BPL राशन कार्ड प्रपत्र को भरना होगा। वहीँ अगर बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर रहे है तो राशन कार्ड आवेदन फॉर्म में BPL कार्ड टाइप को सेलेक्ट करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment