नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक 2023 Gram Panchayat MG NREGA Job Card List UP

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक 2023 NREGA Job Card List UP:- नरेगा रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के व्यस्क लोगों के विकास हेतु जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को मनरेगा योजना के तहत मिलने वाले सभी सुविधावों की जानकारी ऑनलाइन कर दिया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने mgnrega job card list uttar pradesh ऑनलाइन चेक करने हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल को लांच किया है जिसके माध्यम से UP के ग्राम पंचायत निवासी नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि राज्य के निवासी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के गाँव के निवासी ऑनलाइन यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने हेतु किन प्रक्रियावों को फॉलो करे? ये सभी जानकारी डिटेल में जानने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Uttar Pradesh Nrega Job Card list Online check

पोस्ट का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे करे
योजना का नाम मनरेगा रोजगार गारंटी योजना
सम्बंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के व्यस्क मजदूर
योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को काम उपलब्ध कराना
आधिकारीक वेब पोर्टल nrega.nic.in

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 NREGA Job Card List UP online check

ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक उत्तर प्रदेश:- यूपी के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से जिन भी नागरिकों ने नरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया है उनका नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। अतः अब उत्तर प्रदेश के निवासियों को जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रोजगार गारंटी योजना के दिशा-निर्देशों के तहत जारी किये गए UTTAR PRADESH MG NREGA JOB CARD LIST में केवल उन्ही मजदूरों का नाम होगा जो कि नरेगा योजना के अनुकूल हैं। साथ ही अपने ग्राम पंचायत के उन सभी सदस्यों का नाम भी चेक कर सकते हैं जिन्होंने जॉब कार्ड लिस्ट में उनका नाम है या नहीं।

ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें नरेगा योजना आवेदन फॉर्म pdf डाउनलोड
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करेंनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक

Nrega Job Card List Online check 2021 2022

ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना तथा अपने गाँव का जॉब कार्ड लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रक्रियावों को फॉलो करें। UP NREGA Job Card List में अपना तथा अपने गाँव के सदस्यों का नाम खोजने के लिए मोबाइल अथवा कंप्यूटर दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।

चरण 1:- सर्वप्रथम nrega.nic.in पोर्टल पर जायें।

जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन यूपी NREGA Job Card List में अपना नाम देखना है उन्हें अपने मोबाइल के ब्राउज़र में आधिकारिक पोर्टल को खोलना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

चरण 2:- नए पेज पर अपना राज्य को चुने।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करने के बाद नए पेज पाना राज्य चुनना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Nrega-Job-Card-List-uttar-pradesh-apna-naam-kaise-dekhe

चरण 3:- नए पेज पर अपना राज्य चुनें।

जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए नए पेज पर व्यक्ति को अपने राज्य को चुनना होगा। जैसा कि उत्तर प्रदेश निवासियों को राज्य के विकल्प में जाकर उत्तर प्रदेश चुनना होगा।

चरण 4:- Reports में जिला, ब्लॉक व पंचायत चुनें।

उत्तर प्रदेश राज्य चुन लेने के बाद जॉब कार्ड धारक को नए पेज पर अपना जिला, ब्लाक/तहसील तथा ग्राम पंचायत चुनना होगा। ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में नाम खोजने के लिए नीचे दिए गए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

चरण 5:- नए पेज पर Job card/Employment Register का विकल्प चुने।

Proceed पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा। जॉब कार्ड धारियों को नए पेज पर R1. Job card/Registration के सूची में जाकर Job card/Employment Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए चित्र के माध्यम से भी समझ सकते हैं।

चरण 6:- जॉब कार्ड संख्या व सूची में नाम देखें

Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे की मनरेगा जॉब कार्ड धारक जॉब कार्ड की सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

इस प्रकार कोई भी यूपी का नागरिक बड़े ही आसानी से MGNREGA Job Card List UP में अपना नाम online check कर सकते हैं।

यूपी के जिलों की सूची – उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (उप) 2023

नीचे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम की सूची दी हुई है जिसको यूपी मनरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल पर सेलेक्ट करना होगा।

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर) Mahoba (महोबा)

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लाभ व विशेषताएं

यूपी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिन भी ग्रामीण वयस्क मजदूरों का नाम होगा उन्हें निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • मनरेगा ग्रामीण रोजगार योजना के तहत पंजीकृत वयस्क मजदूरों को साल में 100 दिन तक रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार इस अवधि को बाधा भी सकती है।
  • नरेगा योजना के तहत जारी की गयी जॉब कार्ड की नई लिस्ट में जिन भी व्यक्तियों का नाम होगा उन्हें शहर के तरफ पलायन नहीं करना पड़ेगा।
  • चूँकि नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी (जैसे कि जॉब कार्ड लिस्ट में नाम, नरेगा के आवेदन फॉर्म, नरेगा पेमेंट लिस्ट सूची, मनरेगा जॉब अकाउंट चेक) को ऑनलाइन कर दिया गया है, अतः इन सभी जानकारी के लिए किसी ठेकेदार या सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नही पड़ेगी।
  • मजदूरों का मजदूरी सीधे जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जायेगा।

अंत में – Gram panchayat MGNREGA Job Card List UP check

आज के इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-2022 की नई सूची के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है। जैसे कि ऑनलाइन उप जॉब कार्ड लिस्ट (UTTAR PRADESH JOB CARD LIST) में नाम तथा जॉब कार्ड संख्या देखने की प्रक्रिया क्या है? साथ ही जिन भी ग्राम पंचायत मजदूरों का नाम जॉब कार्ड लिस्ट में होगा उन्हें क्या लाभ प्राप्त होंगे इसकी भी जानकारी दी गयी है।

FAQ – ग्राम पंचायत नरेगा की जानकारी लिस्ट उत्तर प्रदेश (up)

1. UP NREGA Job Card List में नाम कैसे देखें ?

नरेगा कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। nrega.nic.in >> राज्य का नाम चुने >> अपना जिला, ब्लॉक तथा पंचायत चुने >> Proceed पर क्लिक करें >> Job card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें >> जॉब कार्ड सूची में नाम देखें।

2. उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट कितना है?

यूपी के निवासियों को नरेगा योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी 303 रूपये है।

3. नरेगा की वेबसाइट क्या है?

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act वेब पोर्टल – nrega.nic.in

4. नरेगा जॉब कार्ड योजना किस विभाग के अंतर्गत आता है?

विभाग का नाम – ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment