[2023] प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ऑनलाइन आवेदन करें – PM YASASVI Scholarship Scheme Registration

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ऑनलाइन आवेदन करें 2023 PM YASASVI Scholarship Yojana / Scheme Registration:- भारत सरकार हर बार छात्रों के लिए शिक्षा से संबंधित कई तरह के योजनाएं लागू करती रहती है। इसी प्रकार हाल ही में भारत सरकार ने Pm Yashasvi Yojana 2023 शुरू किया है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को PM yashasvi yojana 2023 registration कराना होगा।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना एक छात्रवृत्ति योजना है। यदि आप एक छात्र हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो आप भी प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ऑनलाइन आवेदन (pm yashasvi yojana 2023 registration) कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी समझते हैं।

पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखेंपीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें 
पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें पीएम ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें

Table of Contents

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है? PM YASASVI Scholarship Yojana Kya Hai

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना जिसे लोग पीएम यशस्वी स्कीम 2023 भी कह रहे हैं, एक छात्रवृत्ति योजना है जिसे भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए शुरू किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक विशेष मंत्रालय है।

यह मंत्रालय एक आत्मनिर्भर प्रमुख परीक्षण संगठन है जो अच्छे कॉलेजों में आवेदकों की प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करने में मदद करती है। इसी के साथ मिलकर सरकार ने वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड (PM Young Achievers Scholarship Award) योजना नामक एक छात्रवृत्ति भी शुरू की है।

इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत OBC, EBC, DNT/NT/SNT और semi-nomadic सभी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यानी कि जो भी छात्र इन कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं। वही इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकेंगे।

यशस्वी योजना कक्षा 9 से 11 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुली है। यहां पर दोनों ही कक्षाओं के छात्रों को अलग-अलग छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। इस आकृति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को Yashasvi Entrance Test 2023 नामक एक एग्जाम देना होगा।

PM YASASVI Scholarship Scheme Form Apply: Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
योजना की शुरुआत भारत सरकार
विभाग का नाम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E)
योजना से संबंधित एजेंसीराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
योजना के लाभार्थीदेश के स्कूलों में में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति
आधिकारिक वेबसाइटyet.nta.ac.in

पीएम यशस्वी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मानदंड

इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आइए समझते हैं, Eligibility Criteria of PM Yashasvi Scheme क्या होगी।

  • प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यदि छात्र रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो छात्रों का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • छात्र केवल OBC, EBC, DNT/NT/SNT श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत छात्र कक्षा नौवीं कक्षा 11वीं में पढ़ रहे हो।
  • किसी भी छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो भी छात्र नौवीं कक्षा या 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हो उनका जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज / Documents

छात्र आवेदकों के पास PM Yashasvi Scholarship Registration फॉर्म भरने के लिए कुछ दस्तावेज भी होने आवश्यक है, जो कि इस प्रकार है।

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एक हालिया तस्वीर की स्कैन JPG File
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन JPG File
  • श्रेणी प्रमाणपत्र

पीएम यशस्वी योजना प्रवेश परीक्षा (YET) संरचना

परीक्षण के विषयप्रश्न संख्या पूर्णांक
गणित (Mathematics)30120
विज्ञान (Science)2080
सामाजिक विज्ञान (Social Science)25100
सामान्य जागरूकता/ज्ञान (General Awareness/Knowledge)25100

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | PM Yashasvi Yojana Registration

PM Yashasvi Scheme 2023 Online Registration करने के लिए सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात आइए अब हम समझते हैं PM Yashasvi Scholarship Online Registration कैसे करें। या फिर Pm Yashasvi Yojana Form कैसे भरा जाएगा।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप पीएम यशस्वी योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए जिसका लिंक नीचे प्रदान किया गया है। PM Yashasvi Yojana official website

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Https YET NTA ac का वेबसाइट खोल कर आ जाएगा। यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आपका फॉर्म 3 चरणों में भरा जाएगा।

पीएम यशस्वी योजना रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन – How to Apply Online YASASVI Scheme Form

1.Candidate Registration करें

>> इससे पहला चरण होगा ऑनलाइन प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। जिसके लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर दिए गए New Candidate Registered Here के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

PM-yashsvi-Scholarship-online-registration-apply

>> क्लिक करने के बाद आपके सामने यशस्वी 2023 का एक पेज खुल कर आएगा, जहां पर Yashasvi yojana application form भरने के लिए सभी जानकारियां दी गई होंगी। आपको इन जानकारियों को अच्छे से पढ़ लेना है ताकि अगर कोई भी नया अपडेट हो तो आपको इसके बारे में पहले से जानकारी हो।

>> यहां पर आपको पेज को Scroll कर के नीचे आना है और फिर I Have downloaded वाले टिकबॉक्स पर क्लिक करके Click here to proceed पर क्लिक कर देना है।

>> क्लिक करते ही आपके सामने PM Yashasvi Yojana Registration Form खोल कर आ जाएगा जहां पर आप अपनी सभी जानकारियों को भरेंगे। साथ ही आपको यहां पर अपना पासवर्ड भी बनाना होगा ताकि आप इस पोर्टल पर Log In कर सके।

>> सबसे पहले आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां भरें के जैसे कक्षा, नाम, ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर, Date of Birth इत्यादि।

pm-yashsvi-Scholarship-yojana-apply

>> उसके बाद आपको Second Step में पासवर्ड बनाना होगा, जो कि Strong होना चाहिए। सभी जानकारियां भर लेने के पश्चात आपको Captcha Code भरना है और Submit and Send OTP पर क्लिक कर देना है।

>> क्लिक करते ही Candidate Registration पूरा हो जाएगा और आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, जिसे आप को Verify करना है।

>> जैसे ही आपका Email ID Verify हो जाता है, आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा। जहां पर लिखा होगा कि आपका एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड आपके ईमेल आईडी पर भेजा गया है।

>> आप उसी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए आगे का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें

pradhanmntri-yashasvi-yojana-registration

>> जब आपको प्रधानमंत्री यशस्वी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाता है तो आपके सामने YET NTA ac in Registration 2023 Login पेज खुल कर आ जाएगा।

>> यहां पर आपको अपना Application Number और Captcha Code भरकर Login बटन पर क्लिक करना है। और आप यशस्वी योजना की पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

>> लॉगइन करते ही आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा, जहां पर आप देख सकेंगे की लिखा होगा कि आपका Registration हो चुका है और अब आपको Application Form भरना है।

>> पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप Complete Application Form के विकल्प पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां सबसे पहले भरने होंगे। जैसे पिता का नाम, माता का नाम, इत्यादि।

>> इसके बाद आपको यहां पर Identity Type चुनना होगा, जिसमें आप आधार कार्ड का चुनाव कर सकते हैं और साथ में आधार कार्ड नंबर भी लिखना होगा। इसी प्रकार सभी जानकारियां भर लेने के पश्चात I Agree वाले विकल्प पर क्लिक करके आपको Save and Next के विकल्प पर क्लिक करना है।

>> अब आपको अपना Address पूरा भरना होगा। जिसमें पिन कोड, राज्य का नाम, जिले का नाम, इत्यादि सभी चीजें शामिल होंगी। पता की जानकारी भरने के पश्चात I Agree के विकल्प पर क्लिक करना है और Save and Next के विकल्प पर क्लिक करना है।

>> अब अगले स्टेप में आपको आपके Exam से संबंधित सभी जानकारियां भरनी होंगी। जिसमें आपके कक्षा से संबंधित एवं परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न होंगे। सभी जानकारियां भरने के पश्चात I Agree के विकल्प पर क्लिक करके Save and Next के विकल्प पर क्लिक करें।

>> फिर अगले स्टेप में आपके कक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसे-  आपके स्कूल का नाम, आपका प्रतिशत, मीडियम, इत्यादि। सभी जानकारियां भर के I Agree वाले विकल्प पर क्लिक करें फिर Save and Next के विकल्प पर क्लिक कर दें।

>> अब अगले स्टेप में आपसे आपके माता-पिता से संबंधित Education background के बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही यहां पर उनका वार्षिक आय भी पूछा जाएगा। जहां पर आप सभी जानकारियां सही ढंग से भर देंगे। फिर I Agree के विकल्प पर क्लिक करके आप Save and Next के विकल्प पर क्लिक करें।

तो इस तरह से यहां पर आपका Application Form पूरी तरह से भरा जा चुका है।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स अपलोड करें

>> अब अगले स्टेप मैं आपको प्रधानमंत्री यशस्वी योजना फॉर्म हेतु सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करते होंगे जो-जो इस लेख में बताए गए हैं। ध्यान रहे कि सभी दस्तावेज अच्छे से स्कैन किए हुए हो क्योंकि अगर इस चैनल में कोई भी परेशानी आती है या फिर दस्तावेज में कुछ भी ऐसा अक्सर होता है जो ढंग से दिखाई नहीं दे रहा है तो आप का रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी किया जा सकता है।

>> इस लेख में ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे।

>> सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देते हैं, आपको एक Reminder आता है कि आप क्या इसे Final Submit करना चाहते हैं तो एक बार आप पूरे फॉर्म को बैठ जा कर सुधार भी सकते हैं। यदि आप से कुछ गलतियां हो गई होंगी तो।

>> PM YASASVI Scholarship Scheme Registration का पूरा फॉर्म सही होता है तो आपको Final Submit कर विकल्प पर क्लिक कर देना है।

>> फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके फॉर्म का प्रिंट आउट खुल कर आ जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना है और आप चाहें तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।

तो इस तरीके से आप पीएम यशस्वी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Important Dates of pM yashasvi yojana 2023 registration

EventsImportant Dates 
PM Yashasvi Yojana 2023 Registration date startJuly 27, 2023
PM Yashasvi Yojana 2023 Registration Last DateSeptember 5, 2023
PM Yashasvi Yojana Exam DateSeptember 29, 2023
Official WebsitePM Yashasvi Yojana official website

पीएम यशस्वी स्कीम / योजना हेल्पलाइन नंबर

पर हम आपको पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से संबंधित कुछ हेल्प लाइन नंबर प्रदान कर रहे हैं। ताकि अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • NTA Help Desk: 011-69227700, 011-40759000
  • NTA Email address: yet@nta.ac.in
  • Website: www.nta.ac.in, yet.nta.ac.in, socialjustice.gov.in

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना महत्वपूर्ण डेट

योजना सम्बंधित जानकारी महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन करने की अंतिम तिथि (पीएम यशस्वी योजना)17 अगस्त 2023
Availability of application correction window16 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक
सुधार करने की अंतिम तिथिअगस्त 2023
YET एडमिट कार्डसितम्बर
YET परीक्षा29th सितम्बर 2023
Answer keyइसकी घोषणा एनटीए की वेबसाइट पर की जाएगी – yet.nta.ac.in
परिणामइसकी घोषणा एनटीए की वेबसाइट पर की जाएगी –yet.nta.ac.in

FAQ’s – PM YASASVI Scholarship Scheme Online Apply / registration

Q. मैं पीएम मोदी छात्रवृत्ति 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Ans- जी हां आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आपको केवल इस लेख में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को चरण दर चरण तरीके से फॉलो करना है।

Q. यशस्वी प्रवेश परीक्षा क्या है?

Ans- जब आप पीएम यशस्वी योजना 2023 रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए एक परीक्षा भी पास करनी होती है। जिसे ही यशस्वी प्रवेश परीक्षा कहा जाता है।

Q. प्रधानमंत्री आवास योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans- प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको 5 दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है। कृपया देख को पूरा जरूर पढ़ें।

Q. प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें कैसे?

Ans- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस लेख में बताए गए चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करना होगा। क्योंकि हमने विस्तार पूर्वक पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 अप्लाई ऑनलाइन करने की जानकारी दी है।

निष्कर्ष – How to Apply Online YASASVI Scheme Form

आज के इस लेख में हमने जाना कि प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ऑनलाइन आवेदन (pm yashasvi yojana 2023 registration) कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इसी विषय पर कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं या यशस्वी के परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

20 thoughts on “[2023] प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ऑनलाइन आवेदन करें – PM YASASVI Scholarship Scheme Registration”

  1. Sir isme kya st sc ke bacche bhi आवेदन कर सकते है

    जो इकोनॉमिक कमजोर है

    Reply
    • प्रमाण पत्र अपने तहसील से बनवा ले जितना जल्दी हो सके। यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है

      Reply
    • बहुत ज्यादा एप्लिकेंट होने पर ऐसा समस्या आता है।

      Reply

Leave a Comment