क्या है SSLV की full Form
स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल
(Small Satellite Launch Vehicle - SSLV)
यह एक स्मॉल-लिफ्ट लॉन्च व्हीकल है जो कि छोटे सैटेलाइट्स को लांच करने हेतु इस्तेमाल में लाया जाता है।
SSLV के जरिये 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को पृथ्वी के निम्न कक्षा में लांच करना है।
SSLV तीन चरणों वाला एक ठोस वाहन है।
यह 500 Kg तक के उपग्रह को सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में लांच कर सकता है।
SSLV 34 मीटर लम्बा है जो कि PSLV से लगभग 10 मीटर कम है।
SSLV का व्यास PSLV के 2.8 मीटर की तुलना में इसका व्यास 2 मीटर है।
SSLV से आज़ादी सैट को लांच किया जायेगा जो कि 75 स्कूलों के 750 विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया है।
आज़ादी सैट उपग्रह का वजन 8 किलोग्राम है।
इसमे सौर पैनल, ट्रांसपोंडर व सेल्फी कैमरे लगे है जो कि 6 महीने सेवाए देगा।