उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना क्या है? 

कैसे करें आवेदन और इसके क्या लाभ है? 

योगी सरकार ने प्रदेश के पिछड़े ब्लॉकों के विकास हेतु मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की पहल की है। 

राज्य सरकार ने शोध छात्रों के रोजगार हेतु इस सुनहरा अवसर को प्रदान कर रही है। 

Mukhyamantri fellowship yojana के तहत शोधार्थियों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी। सभी शोध विद्यार्थियों को इस दौरान वह अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के अंतर्गत काम करेंगे। 

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू कर दी गयी है साथ ही 24 अगस्त तक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। 

राज्य सरकार (UP) शोधार्थियों को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी देगी। इसके अलावा भ्रमण हेतु 10 हजार प्रति माह और टेबलेट खरीद के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया है।

योग्यता 

1. शोधार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो ।2. आवेदक किसी भी विश्व विद्यालय से स्नातक की पढाई किया हो। 3. स्नातक में विद्यार्थी कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो या प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो। 

इस फेलोशिप योजना के तहत योगी आदित्यनाथ जी की सीधी निगरानी वाले आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में नियुक्त होने वाले सभी शोधार्थियों को यथासंभव विकास खंड में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से जुड़ी सभी जानकारी को डिटेल में जानने के लिए इस नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

UP CM Fellowship Yojana Apply Online हेतु एवं सभी दिशा-निर्देश नियोजन विभाग की वेबसाइट www.planning.up.nic.in तथा  CMIS Portal पर अपलोड किये जायेंगे।