Contents
यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? UP Bhulekh Naksha (UP Bhulekh Map)
khasra khatauni online check up|bhulekh up nic in up|up bhulekh gov in|bhulekh naksha up|up bhulekh naksha|युपी भुलेख |up bhulekh map| upbhunaksha gov in| uttar pradesh bhu naksha|खसरा खतौनी व नक्शा उत्तर प्रदेश|भू नक्शा उत्तर प्रदेश|भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2021|यूपी भूलेख खसरा खतौनी
उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी (UP Bhulekh Khasra Khatauni) :- अगर आप उत्तर प्रदेश निवासी है और आप अपने खसरा खतौनी नकल, भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश, उप्र भू-अभिलेख के मालिक की जानकारी, भूमि की जानकारी, खेत का नक्शा लेने असक्षम है तो घर बैठे इसकी जानकरी ले सकते हैं. अब उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी व नक्शा की जानकारी के लिए कचहरी या तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश भूलेख से जुडी सभी जानकारियां अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल (up bhulekh up nic in)
उ. प्र. भुलेख पोर्टल का प्रयोग कर के अब हर उत्तर प्रदेश निवासी अपने भूमि की जानकारी ऑनलाइन जान सकता है. इस पोर्टल के जरिये हर नागरिक यू पी भू नक्शा का, भू-स्वामी, जमाबंदी, खसरा खतौनी आदि की जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकता है. अब जनसेवा केन्द्रों एवं तहसीलों में लगने वाले पैसों से बचा जा सकता है. साथ ही समय की भी काफी ज्यादा बचत होगी.
उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा जारी की गयी up bhulekh पोर्टल प्रदेश के हर जिलों के लिए लागु कर दी गयी है. अतः भू-अभिलेख की जानकारी हेतु प्रत्येक नागरिक दस्तावेजो की सही जानकारी के आधार पर अपने भूमि की जानकारी ले सकता है.
यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
UP भुलेख खसरा खतौनी नक़ल का पूर्ण जानकारी सरलतम तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा निकल सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गए UP Bhulekh Online निर्देश का अनुपालन करना होगा.
➢ सर्वप्रथम उत्तरप्रदेश राजस्व विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट पर BhuLekh upbhulekh.gov.in पर होगा. इसके बाद आपका होम पेज खुलकर आ जायेगा.
➢ खतौनी का नक़ल देखने के लिए होम पेज पर दिए गए खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमे की आपको एक कैप्चा भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
➣ जैसे ही आप सबमिट करते हैं एक नया पेज खुलकर आयेगा. इस पेज पर डायरेक्ट आने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.क्लिक करें
➣ इस पेज पर आपको निचे दिए गए प्रक्रियावों को क्रमानुसार फोलो करना होगा.
- सबसे पहले आप अपना जनपद का चुनाव करें.
- जनपद चुनाव बाद आपको तहसील चुनना होगा.
- तहसील चुनने के बाद की-बोर्ड की मदद से अपने गाँव का चुनाव करना होगा.
➢ अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जैसा की नीचे की चित्र में दिखाया गया है. इस पेज पर नागरिक के खतौनी की जानकारी हेतु चार विकल्प दिए गए हैं.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें.
➢ अब आप इन चारों विकल्प में से कोई भी विकल्प चयन कर के अपने खेत की जमाबन्दी की नक़ल का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
यूपी भूलेख खतौनी नक़ल से होने वाले लाभ
अगर आपके पास खाता खतौनी का पूर्ण दस्तावेज है तो आपके नाम पर है तो भूमि पर अपना मालिकाना हक जता सकते हैं. साथ ही अगर आपके पास जमीन का रिकॉर्ड (up land records) रहता है तो बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं जैसे कि-
- अपने भूमि की जानकारी के आधार पर सरकार द्वारा लागु की गयी योजनावों का लाभ ले सकते हैं. जैसे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- खसरा खतौनी की दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन प्राप्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल एक निवास प्रमाण पत्र (पहचान पत्र) के रूप में भी किया जा सकता है.
यूपी भू नक्शा ऑनलाइन अब ऐसे देख सकते हैं? BhuNaksha (up bhulekh map)
➢ ऑनलाइन उत्तरप्रदेश खेत/जमीन का नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर होगा.
➢ अब इस पेज पर आपको जिला, तहसील, गाँव का चयन करना होगा.
➣ अब आपके सामने चुने हुए ज़िले एवं तहसील के अनुसार लैंड रिकॉर्ड आ जायेगा.
➣ अब मैप में दिए गए खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद बांयी ओर खाता संख्या, खातेदार का नाम आ जायेगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सके हैं.
➢ अब भू-नक्शा का पूरा रिपोर्ट लेने के लिए Map Report पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने शजरा मैप रिपोर्ट खुलकर आ जायेगा जिसका की आप PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
➢ पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए पेज पर दो आप्शन दिखाई देगा. जैसा की निचे की चित्र में देख सकते हैं.
➣ इसमे आप एक ही भू-स्वामी के एक प्लाट या सभी प्लाट का भू-नक्शा pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं.