एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

SBI ATM कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया उपलब्ध है। चूँकि आज के समय में लेन-देन की प्रक्रिया ज्यादातर ATM के माध्यम से हो रहा है, अतः उनको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त बैंक ग्राहक का एटीएम कार्ड खो जाने अथवा रिन्यू करने हेतु एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अप्लाई करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा किया गया है कि एसबीआई की नए एटीएम कार्ड हेतु आवेदन / अप्लाई कैसे करें?

साथ ही यह भी साझा करेंगे कि SBI ATM Card Application Form को ऑनलाइन व ऑफलाइन भरकर किन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जोड़कर जमा करना है? अतः इस पोस्ट में बताये गए सभी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

हाइलाइट्स: New SBI ATM Card online Apply

Post Name SBI एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
Bank Name State Bank Of India
Applying ProcessOnline & Offline Both
BeneficiarySBI Bank Customer
Official Website Portalक्लिक करें

एसबीआई नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?

एसबीआई बैंक ग्राहकों को अपना नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दो तरीकों द्वारा कर सकते हैं। पहला तरीका यह है कि यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे ही आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ATM Card एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं। यदि ग्राहक का एटीएम कार्ड गुम / खो गया है या रिन्यू करना चाहते है तो भी ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही यदि किसी बैंक ग्राहक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा SBI एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने में दिक्कत आ रहा है तो वें लोग ऑफलाइन माध्यम द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर Apply कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर बैंक में जमा करना होगा। दोनों ही प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से क्रमशः बताया गया है।

केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र 
आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेकअपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 

एसबीआई एटीएम कार्ड बनवाने के लिए हेतु दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • Passport (पासपोर्ट)
  • Aadhar Card (आवेदक का आधार कार्ड)
  • PAN Card ( पैन कार्ड )
  • Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Voter ID Card (मतदाता कार्ड)

SBI ATM Card हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यदि आपका SBI ATM कार्ड ख़राब हो चुका है, पुराना हो चुका है या फिर नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो निम्नलिखित तरीकों द्वारा अपना एसबीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

स्टेप 1:- सबसे पहले एसबीआई पोर्टल पर जायें।

घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से SBI ATM Card Application Form भरकर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारीक वेब पोर्टल पर जाना होगा। आवेदक इस दिए गए लिंक की सहायता से आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।

स्टेप 2:- लॉग इन करें एसबीआई पोर्टल पर ।

अब नागरिकों को अपना sbi atm card ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले personal banking के आगे लिखे login विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब इसके बाद आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को भरना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड को डालकर लॉग इन कर लेना होगा ।

sbi-atm-card-online-apply

स्टेप 3:- e-Services विकल्प में जायें ।

लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज नागरिक को e-Services विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 4:- ATM Card Services विकल्प पर क्लिक करें।

चूँकि आवेदक को अपना नया SBI ATM CARD हेतु अप्लाई करना है अतः आवेदक को नए पेज Request ATM का एक विकल्प दिखेगा। आवेदक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5:- Application Form को ऑनलाइन भरें।

अब इसके बाद आवेदकों को नए पेज पर अपना बैंक अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Debit Card का विकल्प को सेलेक्ट कर अपना Name को लिखना होगा। इसके कार्ड SBI ATM Card का टाइप चुनना (Visa, Rupay, mastecard) को सेलेक्ट करना होगा। अब इसके बाद Submit पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:- Address वेरीफाई करें।

अब आवेदक को किस एड्रेस पर अपना ATM Card मंगवाना है उसे वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करने के बाद आवेदक को OTP भरकर सबमिट करना होगा। इन आसान प्रक्रियावों द्वारा कोई भी sbi बैंक ग्राहक अपने नए ATM Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

ऑफलाइन SBI ATM Card Application Form भरें आवेदन करें

यदि sbi बैंक consumer को ऑनलाइन एटीएम कार्ड हेतु आवेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन तरीकों द्वारा भी ATM CARD के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक को अपने बैंक से एटीएम कार्ड आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।

ऑफलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को अपने sbi बैंक से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। जैसे कि Name of bank account holder, Address of applicant, Date of birth, Bank account number, IFSC code, Phone number & email, Type of account.
  • अब इसके आवेदक को फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड) का फोटोकॉपी को लगाना होगा।
  • अब इसके बाद फॉर्म को ले जाकर sbi बैंक ऑफिस में जमा करना होगा। जमा करने के बाद आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी उसके बाद सब डिटेल सही होने पर स्वीकृति दे दी जाएगी।
  • आवेदन के कुछ दिन बाद पोस्ट के जरिये आपके ATM card को आपके घर पहुंचा दिया जायेगा।

सारांश-

ऊपर के पोस्ट में एसबीआई एटीएम कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अप्लाई करने हेतु किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना है उसकी भी सूची दी हुई है। यदि किसी नागरिक को एसबीआई नए एटीएम कार्ड आवेदन से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment