ऑनलाइन अपने समग्र आईडी में आधार कार्ड कैसे लिंक करें 2023 samagra id aadhar card link online:- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समग्र पोर्टल को लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को परिवार समग्र आईडी व परिवार सदस्य आईडी उपलब्ध कराया जाता है। नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों का आधार कार्ड समग्र आईडी के साथ लिंक होना जरूरी है। अतः मध्य प्रदेश निवासी कुछ आसान प्रक्रियाओं द्वारा अपने समग्र आईडी को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं।
समग्र आईडी से आधार कार्ड के साथ लिंक (samagra id to aadhar card link) करने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है। नागरिक अपने इच्छा अनुसार मध्य प्रदेश समग्र आईडी को आधार कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं।
समग्र आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें या जोड़ें (Samagra ID Aadhaar Linking) इसकी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है। नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से समग्र आईडी को आधार कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं। पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को पढ़कर ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
मध्य प्रदेश समग्र आईडी आधार कार्ड ई केवाईसी | नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें |
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें | समग्र आईडी प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करें |
Contents
- 1 Samagra ID Aadhaar Link Online
- 2 ऑनलाइन समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- 3 अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें – Samagra Portal Process
- 3.1 स्टेप 1:– सर्वप्रथम एमपी समग्र पोर्टल पर जाएं।
- 3.2 स्टेप 2:– समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जाएं।
- 3.3 स्टेप 3:– आधार कार्ड लिंक करने हेतु डिटेल भरें।
- 3.4 स्टेप 4:- OTP वेरीफाई करें।
- 3.5 स्टेप 4:- प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे।
- 3.6 स्टेप 5:- आधार eKYC हेतु आवेदक का आधार कार्ड प्रविष्ट करें।
- 3.7 स्टेप 6:- अब आधार कार्ड लिंक हेतु OTP वेरीफाई करें।
- 3.8 स्टेप 7:- पुनः OTP व कैप्चा कोड भरें
- 4 सारांश- समग्र आईडी से आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करें ?
- 5 FAQ –
Samagra ID Aadhaar Link Online
मध्य प्रदेश परिवार सदस्य समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड की ईकेवाईसी करनी होगी।
यदि मध्य प्रदेश के किसी भी निवासी आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी अपने समग्र सदस्य आईडी को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम द्वारा आधार कार्ड और समग्र आईडी लिंक करने के लिए आधार एवं समग्र आईडी की फोटोकॉपी अपने क्षेत्र के सरकारी कार्यालय जैसे ग्राम पंचायत या ब्लॉक में ले जाकर जमा करना होगा। यदि आप शहरी क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय में जमा करना होगा।
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
ऑनलाइन समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
एमपी समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड को अपने 9 अंको के समग्र सदस्य आईडी के साथ लिंक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें – Samagra Portal Process
स्टेप 1:– सर्वप्रथम एमपी समग्र पोर्टल पर जाएं।
अपने समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड को जोड़ने या लिंक के लिए नागरिक को सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाना होगा। समग्र पोर्टल पर जाने के लिए नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 2:– समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जाएं।
समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद नागरिक को होम पेज पर लिखे समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जाना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए आधार E- KYC करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 3:– आधार कार्ड लिंक करने हेतु डिटेल भरें।
अब नागरिकों को samgra सदस्य आईडी के साथ आधार कार्ड को जोड़ने या लिंक करने के लिए अपना 9 अंकों का समग्र आईडी, आधार कार्ड संख्या एवं आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ मोबाइल नंबर भरना होगा। उसके बाद सदस्य की जानकारी देखे और दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करे विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 4:- OTP वेरीफाई करें।
नागरिक जैसे ही अपना 9 अंकों का सदस्य समग्र id और आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करेंगे वैसे ही रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। अब इस OTP को भरकर वेरीफाई करना होगा।
स्टेप 4:- प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे।
ओटीपी वेरीफाई करने के बाद के नागरिक को निचे दिए गए प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे विकल्प पर क्लिक करना होगा। निचे दिए चित्र की सहायता से समझ सकते हैं।
प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे विकल्प पर क्लिक करने के बाद समग्र सदस्य ID धारक का डिटेल खुलकर आ जायेगा। इस डिटेल में आवेदक समग्र सदस्य आईडी, समग्र परिवार ID व माता-पिता का नाम होगा।
स्टेप 5:- आधार eKYC हेतु आवेदक का आधार कार्ड प्रविष्ट करें।
नए पेज पर नागरिक को समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने के लिए अब अपना आधार कार्ड संख्या को भरना होगा। इसके बाद आधार eKYC करने का विकल्प चुनना होगा। जैसे कि आप OTP के माध्यम से आधार को जोड़ना चाहते हैं या फिंगर प्रिंट की मदद से समग्र ID से आधार लिंक करना चाहते हैं।
स्टेप 6:- अब आधार कार्ड लिंक हेतु OTP वेरीफाई करें।
अब इसके बाद नागरिक को कैप्चा कोड को भरना होगा। कैप्चा कोड भरने के बाद Request OTP from Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नागरिक के रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। OTP को भरने के बाद नागरिक को निचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर निचे लिखे विकल्प (आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट कर eKYC करें) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7:- पुनः OTP व कैप्चा कोड भरें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिक का डिटेल होगा। अब इस पेज पर नागरिक को अपना नाम हिंदी में भरना होगा। उसके बाद OTP को वेरीफाई करना होगा। निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
इस प्रकार आपका समग्र आईडी आधार से लिंक होने का मेसेज आ जायेगा। जिसमे की आपके samagra id se aadhar card link करने का मेसेज होगा।
इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। ध्यान दे ऊपर पोस्ट में समग्र आईडी को आधार कार्ड के साथ लिंक करने या जोड़ने बताये गए प्रक्रिया को समझने में दिक्कत हो। क्यों कि aadhar link प्रक्रिया में 3 बार आपको OTP वेरीफाई करना होता है। अतः आप अच्छे से समझ पाए इसके लिए इस लिंक पर क्लिक कर विडियो देख सकते हैं।
सारांश- समग्र आईडी से आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करें ?
How to link samagra id to link Aadhaar card online:- मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल से आधार कार्ड को जोड़ने की बहुत ही आसान प्रक्रिया है। जिसको कि ऊपर के पोस्ट में साझा किया या है।
सबसे पहले नागरिक को समग्र पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आधार E-KYC सेक्शन पर क्लिक कर अपना सभी डिटेल भरकर अपना आधार कार्ड समग्र id से लिंक कर सकते हैं।
मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले | समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोडें |
एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें | आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें |
FAQ –
सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पर विजिट करें >> आधार E-KYC सेक्शन पर क्लिक करें >> अब इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें >> आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करें >>अब सत्यापन हेतु OTP वेरीफाई करें जिसके बाद आपका समग्र पोर्टल से आधार लिंक हो जाएगा।
सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पर विजिट करें >> पोर्टल पर आधार E-KYC सेक्शन पर क्लिक करें >> अब इसके बाद aadhar नंबर, मोबाइल नंबर, समग्र ID दर्ज करें >> आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करें >>अब सत्यापन हेतु OTP वेरीफाई करें जिसके बाद आपका समग्र पोर्टल से आधार लिंक हो जाएगा।
नमस्कार, हमें समग्र के प्रति योजनाओं मे बड़ी दिक्कत हो रही है डबल समग्र आईडी बन गई है । कृपया एक मे मर्ज का आसान उपाय बताने का कष्ट करें धन्यवाद ।
eske liye aap apne block me jakar bole ya phir CSC center jaye
mahoday meri balika ka name galat likh diya gaya hain iske liye mujhe kya karna chahiye main nagarpalika bhi kai bar ja chuka hu lekin samasya ka hal nhi nikal raha hai mujhe uchit margdarsn de dhnaywad
इसके लिए आप ऑनलाइन भी सुधार कर सकते हैं। कोई YouTube video देखिए जिसमें सुधार करने का विकल्प हो।