हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 Ration Card Haryana Online Apply

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई कैसे करें 2023 Ration Card Haryana Online Apply:- दोस्तों, हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया गया है। हरयाणा नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है जो कि राज्य का नागरिक आसानी से अप्लाई कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चूँकि पहले राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी थी, जिसमे की आवेदकों को हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होता था, फिर Ration Card Form को भरकर जमा करना होता था. अब राज्य का नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल से Haryana Ration Card हेतु online apply कर सकते है।

दोस्तों आज के इस लेख में हम यही साझा करने वाले है कि हरयाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई / आवेदन कैसे करें? साथ ही यह भी बताया गया है कि हरियाणा राशन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता एवं लगने वाले दस्तावेज क्या है? अतः नया राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन बनवाने के लिए इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को अंत तक पढ़ें।

Contents

Ration Card Haryana Online Apply Kaise Kare 2023

विषयराशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन। Haryana Ration online Apply
विभागहरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग
लाभार्थीहरियाणा के निवासी 
उद्देश्यऑनलाइन व ऑफलाइन हरियाणा राशन कार्ड हेतु आवेदन 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन 
आधिकारिक पोर्टलsaralharyana.gov.in और haryanafood.gov.in

Haryana New Ration Card Apply 2023

हरयाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें:- हरियाणा राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी किया है. इस आधिकारिक पोर्टल (haryanafood.gov.in) पर जाकर Haryana APL/BPL ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जिन आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना है वें सभी हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त कर हरियाणा राशन कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते है. 

राशन कार्ड हरियाणा बनवाने के बाद आवेदक को पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा. हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर आवेदक राज्य सरकार द्वारा दी जाने सब्सिडाईज्जड राशन का लाभ ले सकता है.

नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड का वितरण राज्य के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को उनके आर्थिक स्थिति के आधार पर ही दी जाएगी।

हरियाणा में राशन कार्ड के प्रकार एवं उनके रंग

(Types of Ration Card in Haryana)

राशन कार्ड के प्रकाररंग एवं श्रेणी
1. बीपीएल राशन कार्ड (BPL)पिला (गरीबी रेखा के नीचे )
2. एपीएल राशन कार्ड (APL)हरा (गरीबी रेखा के ऊपर )
3. स्टेट बीपीएल राशन कार्ड (SBPL)पिला (गरीबी रेखा के नीचे )
4. केंद्रीय बीपीएल राशन कार्ड (CBPL)पिला (गरीबी रेखा के नीचे )
5. अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY)गुलाबी (अत्यंत गरीब परिवार)
6. अन्य प्रायोरिटी हाउस होल्ड राशन कार्ड (OPH)खाकी (अन्य प्राथमिकता वाले घर)

APL/ BPL राशन कार्ड हरियाणा आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता 

हरियाणा में APL/BPL नया राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी आश्यक है.

  • Haryana Ration card Online Apply हेतु आवेदक राज्य का नागरिक होना आवश्यक है.
  • जो भी आवेदक राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन करने वाले है उसका नाम किसी अन्य राशन कार्ड में न हो.
  • राशन कार्ड के लिए पंजीकरण हेतु आवेदक को अपना आय स्त्रोत का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
  • जिस भी घर के सदस्य के नाम पर (घर का मुखिया) राशन कार्ड बनाने वाला है उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड ना हो.

राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

जो भी आवेदक हरयाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर बनवाना चाहते है या ऑफलाइन Haryana Ration Card बनवाना या apply करना चाहते है, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड या संलग्न करना पड़ेगा.

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स 

  • आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म 
  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र (वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
  • आय का स्त्रोत जानने हेतु आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक की छायाप्रति 
  • वैध मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

हरियाणा राशन कार्ड हेतु अप्लाई कैसे करें 2023

राशन कार्ड हरियाणा के लिए आवेदन राज्य के नागरिक दो प्रक्रियावों द्वारा कर सकते है।

  • हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Ration Card Haryana Online Apply)
  • ऑफलाइन हरियाणा राशन कार्ड हेतु apply कैसे करें 

ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल (saralharyana.gov.in ) पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाने के बाद लॉग इन कर के ही हरियाणा राशन कार्ड आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते है।

अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये 

चरण 1:- सर्वप्रथम अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये.

सबसे पहले आवेदक को अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज लिखे Register Here पर क्लिक करना होगा. हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट – (saralharyana.gov.in)

चरण 2:- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरें.

New User या Register Here पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में आवेदक को अपना नाम, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा स्टेट को भरना होगा. सभी डिटेल भरने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो जायेगा.

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई करने की प्रक्रिया 

haryana bpl ration card online apply:- यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के बाद राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Ration Card Haryana Online Apply) के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा.

चरण 1:- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. आपके द्वारा बनाये गए यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा. जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

Ration-Card-Haryana-Online-Apply

चरण 4 :- Apply for Services पर क्लिक करें.

लॉग इन करने के बाद अंत्योदय सरल पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जायेगा. अब APL/ BPL हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए होम पर लिखे Apply For Services पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको View all available service का एक विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करना होगा.

चरण 5 :- New Ration Card टाइप कर सर्च करें.

हरियाणा का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को नए पेज दिए गए सर्च बॉक्स में New Ration Card टाइप कर के सर्च करना होगा. सर्च करने के बाद Issuance of New Ration Card on Receipt of D-1 form के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

ration-card-form-haryana

चरण 6:- राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भरें.

क्लिक करने के बाद हरयाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इस नए पेज आवेदक को अपना हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित डिटेल्स को भरने होंगे.

Ration Card Detailsराशन कार्ड टाइप (APL, BPL, AAY, OPH, CBPL, SBPL), आवेदक का नाम, मोबाइल नं, ईमेल आईडी
Family’s Detailsअपने फैमिली के सभी सदस्यों का नाम
Present Residence Addressआपके वर्तमान निवास का पता
Permanent Residence Addressआवेदक का स्थायी पता 
Bank Detailsबैंक का नाम, ब्रांच IFSC Code, अकाउंट नं 
Gas Connection Detailगैस कनेक्शन सिंगल है, डबल है, या नहीं है.
Inclusion Detailsसमावेशन विवरण भरना होगा
Additional detailsपुराना राशन कार्ड संख्या, AFSO, INSP

सभी राशन कार्ड आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स भर जाने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड को भर कर सबमिट कर देना है. ध्यान रहे को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर जरुर नोट कर ले. इस नंबर के द्वारा आप हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे. 

चरण 7:- दस्तावेजों को अपलोड करें.

अब आपको नए पेज पर Attach Annexure पर क्लिक कर के हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. जैसे कि आधार कार्ड (पहचान पत्र), निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो.

अपलोड करने के बाद सेव पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार कोई भी राज्य का नागरिक हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

ऑफलाइन हरियाणा नई राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

Ration Card Haryana Online Apply 2023 हरयाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें:- हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर apply करना होगा। जैसा कि निचे दिए गए प्रक्रिया को पढ़ें।

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
  • आवेदक को हरियाणा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद हरयाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा.
  • संलग्न करने के बाद आवेदक को हरियाणा APL/BPL/AAY राशन कार्ड फॉर्म अपने नजदीकी राशन कार्ड कार्यालय जाकर जमा करना होगा.
  • जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को कार्यालय के आधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा. फॉर्म और दस्तावेज सही होने पर आपके फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा. 
  • इसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया के लिए सेवा शुल्क जमा करना होगा
  • इस प्रकार कोई भी हरियाणा का निवासी राशन कार्ड हेतु अप्लाई/पंजीकरण कर सकता है.

हरियाणा राशन कार्ड के हेल्पलाइन नंबर 

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1967 और 1800-180-2087

 हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करेंपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करेंमोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें

Haryana APL/ BPL Ration Card Apply online (haryanafood.gov.in)

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 Ration Card Haryana Online Apply:- APL, BPL, AAY हरियाणा राशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के लेख में बताया गया है। मुझे आशा है कि Haryana Ration Card Online Apply 2023 कैसे करें, इसके लिए बताई गयी प्रक्रिया समझ में आ गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment