नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक 2023 Narega Job Card List online check

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021 22। नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान । नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें। । नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान बांसवाड़ा जिला। महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखे । नरेगा ग्राम पंचायत List । नरेगा ग्राम पंचायत सूची राजस्थान । Nrega Job Card List Rajasthan 2023 ऑनलाइन कैसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Narega Job Card list online check 2023 राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें:- केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को काम देने हेतु नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत NAREGA CARD प्रदान करती है। ग्रामीण क्षेत्रों के महिलावों और पुरुषों को काम के लिए शहरों की ओर रुख न करना पड़े, इसके लिए सरकार नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम के तहत Narega Job Card प्रदान करती है।

इस योजना के तहत मजदूरों को 1 साल के अंदर कम से कम 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराया जाता है। राजस्थान के जिन भी निवासियों का नाम Rajasthan Nrega Job Card List 2020 21 में होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा 1 साल के अंदर 200 दिनों तक का रोजगार देने की गारंटी दी गयी है।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि Nrega Job Card List Rajasthan 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें, इसकी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है अतः आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Narega Job Card List online check Rajasthan 2023

विषय Nrega Job Card List Rajasthan 2023 ऑनलाइन कैसे देखें
विभाग ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट चेक प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in
नरेगा कार्ड के लाभार्थी राजस्थान के वयस्क पुरुष और महिलाएं
Manrega योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को रोजगार देना

NAREGA Rajasthan Job Card List Online Check

नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट:- नरेगा या मनरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत रोजगार प्राप्ति हेतु वयस्क महिला तथा पुरुष को सर्वप्रथम नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई करना होगा।

यदि व्यक्तियों द्वारा भरे हुए जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुकूल है तो उनकी नरेगा ग्राम पंचायत ऑनलाइन लिस्ट जारी की जाती है। मजदूरों को अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में देखने के लिए कुछ प्रक्रियावों का पालन करना होता है, जो कि आगे बताया गया है।

जैसा कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत व्यक्तियों को साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया करती है।

अतः राज्य सरकार के पास अधिकार होता है की वह रोजगार की अवधि में वृधि कर सकता है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार नरेगा ग्राम पंचायत (राजस्थान) योजना के तहत रोजगार की अवधि 200 दिन की कर दी है।

राजस्थान के जिन भी मजदूरों ने Nrega Job Card Yojana हेतु आवेदन किया है वो अपना नाम Nrega Job Card List Rajasthan में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक

नरेगा जॉब कार्ड की नई अपडेट राजस्थान

महात्मा गाँधी मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से राजस्थानसभी जिले में मजदूर लोगों 100 दिन के रोजगार बढाकर 125 दिन कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी। भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है जिसका उद्देश्य ‘कार्य करने का अधिकार’ है. इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार प्रदान करना है। किन्तु राजस्थान राज्य सरकार 100 दिनों का रोजगार को बढाकर 125 दिन करने का घोषणा किया है।

राजस्थान जिलों की सूची – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021 22 23 चेक

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)अजमेर (Ajmer)
Nrega-Job-Card-List-Rajasthan-2022-ऑनलाइन-कैसे-देखें

ऊपर के सूची में राजस्थान के उन जिलों का नाम दिया है जिसका की जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

उदाहरण के लिए यदि मजदूर बांसवाड़ा जिले से सम्बन्ध रखता है तो आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल पर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए बांसवाड़ा जिला चुनना होगा।

Nrega Job Card List Rajasthan 2023 Online Dekhe

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022 ऑनलाइन कैसे देखें:- राजस्थान मनरेगा श्रमिक नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 में अपना नाम देखने या ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक प्रक्रिया

चरण 1:- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान में नाम देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। जैसा कि दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर के मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) पोर्टल पर जा सकते हैं।

चरण 2:- क्लिक करने के बाद मनरेगा पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जायेगा। इसके बाद आवेदक को ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) सेक्शन दिखाई देगा। जैसा कि नीचे दिए चित्र में देख सकते हैं।

Nrega-Job-Card-List-Rajasthan

इसमे आवेदक को Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

चरण 3:- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की सभी राज्यों की सूची होगी। नए पेज पर राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अपना राज्य (राजस्थान) को चुनना होगा।

चरण 4:- अपना राज्य राजस्थान चुनने के बाद Gram Panchayat Module पेज खुलकर आएगा। इस नए पेज पर आवेदक को Financial Year, District, Block, Panchayat को भरना होगा। Job Card List Detail भरने के बाद आवेदक को Proceed पर क्लिक करना होगा।

चरण 5:- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर ऑनलाइन राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए R 1. Job Card/ Registration के सूची में जाना होगा। इसके बाद Job card/Employment Register पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Nrega-Job-Card-List-Rajasthan-apna-naam-kaise-dekhe

चरण 6:- क्लिक करने के बाद जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी। जिसमे की क्रम संख्या, जॉब कार्ड संख्या और नाम दिया होगा। इस प्रकार कोई भी राजस्थान का निवासी बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के आधार पर संचालित कार्य

Gram Panchayat Narega Job Card List online check:- जिन भी व्यक्तियों का राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट में नाम आ गया वो सरकार द्वारा संचालित निम्नलिखित सेक्टर से जुड़े कार्यों में रोजगार पा सकते हैं।

सड़क निर्माण कार्य मेंसरकारी भवन या आवास निर्माण में
वृक्षा रोपण कार्य मेंगोशाला निर्माण कार्य में
सिंचाई सम्बंधित कार्य मेंअन्य सरकारी योजना विकास में

राज्यों के नाम के अनुसार Nrega Job Card List

राज्यों की सूची नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें
अंडमान और निकोबारClick Here
आंध्र प्रदेशClick Here
अरुणाचल प्रदेशClick Here
असमClick Here
बिहारClick Here
चंडीगढ़Click Here
छत्तीसगढ़Click Here
दादरा और नगर हवेलीClick Here
दमन और दीवClick Here
गोवाClick Here
गुजरातClick Here
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
जम्मू और कश्मीरClick Here
झारखंडClick Here
कर्नाटकClick Here
केरलClick Here
लक्षद्वीपClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मणिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मिज़ोरमClick Here
नागालैंडClick Here
ओडिशाClick Here
पुदुच्चेरीClick Here
पंजाबClick Here
राजस्थानClick Here
सिक्किमClick Here
तमिलनाडुClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तर प्रदेशClick Here
उत्तराखंडClick Here
पश्चिम बंगालClick Here

NREGA Job Card List 2021-2022 का उद्देश्य और लाभ

सरकार द्वारा जारी राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड का निम्नलिखित उद्देश्य है।

  • नरेगा जॉब कार्ड के आधार पर मजदूर गण 1 साल में 100 दिन तक रोजगार पा सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार 100 दिन की अवधि को बढाकर 150 दिन कर दिया है।
  • नरेगा योजना के तहत जो भी राशि होगी वो आवेदक के बैंक खाते में डायरेक्ट भेज दिया जायेगा।
  • व्यस्क मजदूरों को रोजगार हेतु शहरों की और न प्रस्थान करना पड़े इसके लिए ग्रामीण स्तर पर रोजगार देने पर जोर दिया गया गया है।
  • देश में प्रत्येक राज्य का निवासी जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड योजना हेतु हेल्पलाइन नंबर

Nrega Job Card List Rajasthan में जिन भी व्यक्तियों का नाम है उन्हें नरेगा पेमेंट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो नरेगा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को नरेगा या मनरेगा योजना से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो दिए हुए नंबर पर कॉल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान नरेगा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
Toll Free Number- 18001806127

अंत में- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

ऊपर के लेख में Nrega Job Card List Rajasthan 2023 Online kaise Dekhe इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट किन जरुरी डिटेल्स को भरकर देखना है उसकी सूची दी हुई है। यदि किसी आवेदक को राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।

FAQ- नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान। Nrega Job Card List Rajasthan

1. नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

नरेगा लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाये nrega.nic.in >> होम पेज पर Generate Report चुने >> अपना राज्य चुने >> Financial Year, District, Block, Panchayat आदि भरे >> Proceed पर क्लिक करें >> Job card/Employment Register पर क्लिक करें >> जॉब कार्ड संख्या व नाम देखें।

2. नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राजस्थान नरेगा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
Toll Free Number- 18001806127

3. नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से दोव्नोअद कर सकते हैं। ध्यान रहे उसी एप्प को डाउनलोड करें जिसका रिव्यु और डाउनलोड काफी अच्छा हो।

4. नरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को कितनी मजदूरी दी जाती है?

मनरेगा योजना के तहत 1 दिन का 182 रूपये दिया जाता है। अब यह राशि बढ़कर 202 हो गयी है। यह राशि सीधे DBT के माध्यम से बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment