[2024] अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले?

एमपी समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल नंबर से 2024 :- समग्र परिवार आईडी को को निकालने के बहुत सारे विकल्प हैं। जैसे कि नाम से, आधार कार्ड नंबर से, मोबाइल नंबर से, परिवार समग्र आईडी से इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि नागरिकों का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो वे बहुत आसानी से मध्य प्रदेश परिवार समग्र आईडी एवं सदस्य का आईडी आसान प्रक्रियावों द्वारा देख सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि मध्य प्रदेश के निवासी समग्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन Mobile se Samagra ID kaise nikale? साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का समग्र सदस्य आईडी कैसे देखें इसकी भी पूरी प्रक्रिया को साझा किया गया है।

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखेंसमग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोडें
समग्र आईडी नाम से सर्च करेंआधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें

हाइलाइट्स: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें ऑनलाइन 2023

लेख का नाम मोबाइल नंबर से अपना समग्र आईडी निकालें / देखें
विभाग का नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन
उद्देश्य सरकारी योजनावों का लाभ समग्र ID के तहत लेना
लाभार्थी एमपी के निवासी
देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in

समग्र सदस्य ID देखें / खोजें अपने मोबाइल नंबर से

समग्र परिवार आईडी 8 अंको की तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अंको का प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बशर्ते नागरिक का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर हो।

जिस भी नागरिक को अपना समग्र ID चाहिए उनके पास निम्नलिखित तीन डिटेल्स की जरुरत पड़ेगी।

  • आवेदक का रजिस्टर मोबाइल
  • नागरिक का आयु सीमा
  • नागरिक के नाम का पहला दो अक्षर

इन सभी डिटेल को भरने के बाद एक कैप्चा कोड को भरना होगा । उसके बाद खोजे पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आवेदक के परिवार का सारा डिटेल खुलकर आ जायेगा।

मोबाइल नंबर से कैसे अपना समग्र आईडी निकालें या खोजें इसकी प्रक्रिया डिटेल में बताया गया है। अतः ध्यानपूर्वक पढ़ें।

समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें- samagra.gov.in

Mobile Number se Samagra ID kaise nikale / khojein

मोबाइल नंबर से आईडी कैसे निकाले:- रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से अपना Samagra ID नंबर निकालने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नलिखित है।

प्रक्रिया 1:- सबसे पहले समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) पर जायें।

नागरिकों को Mobile से फॅमिली Samagra ID देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। नागरिक इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प को चुनें।

समग्र पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद स्क्रीन पर (समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें) का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प में जाने के बाद आवेदक को (e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें) के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

mobile-se-samagra-id-kaise-nikale

प्रक्रिया 3:- मोबाइल नंबर द्वारा खोजें विकल्प पर जायें

मोबाइल फ़ोन के नंबर से समग्र ID खोजने के लिए नए पेज के प्रोफाइल देखिये विकल्प में जाना होगा। इसके बाद आवेदक के सामने मोबाइल नंबर द्वारा खोजें का आप्शन दिखेगा। आवेदक को इस आप्शन पर क्लिक करना होगा। आवेदक चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

mobile-number-se-samagra-id-nikale
mobile-number-se-samagra-id-nikale

प्रक्रिया 4:- समग्र आईडी देखने हेतु डिटेल भरें।

आवेदक के सामने एक नया फॉर्म (समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें) खुलकर आयेगा। अपना समग्र आईडी मोबाइल से निकलने के लिए निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

  • नागरिक का रजिस्टर मोबाइल नंबर (Member Mobile Number)
  • मेम्बर का आयु सीमा (Member Age Group)
  • मेम्बर के नाम का पहला दो अक्षर (First two letters of member’s name)

सभी डिटेल को भर देने के बाद आवेदक को एक कैप्चा कोड को भरना होगा। अब इसके बाद देखें (View) पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आवेदक का समग्र आईडी एवं परिवार का समग्र ID खुलकर आ जायेगा।

समग्र आईडी प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करें

सारांश – MP Samagra ID by mobile number

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें (Mobile Number se Samagra ID Kaise Nikale):– ऊपर के पोस्ट में मोबाइल नंबर की मदद से परिवार एवं सदस्य समग्र ID number को निकालने की तरीके को डिटेल में बताया गया है।

इससे पहले आधार नंबर से समग्र आईडी को निकालने की प्रक्रिया को साझा किया था। Mobile se Samagra ID kaise nikale इससे सम्बंधित आवेदक को किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट कर के जरुर पूछें।

यह भी जानें : सुप्रीम एवं हाई कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

FAQ – समग्र परिवार आई डी निकालें मोबाइल नंबर से

1. मोबाइल से समग्र id निकालने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – http://samagra.gov.in/

2. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें?

एमपी समग्र पोर्टल पर जायें >> समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प में जायें >> e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें >> प्रोफाइल देखिये को चुनें >> मोबाइल नंबर द्वारा खोजें पर क्लिक करें >> मोबाइल नंबर, आयु सीमा, नाम के दो अक्षर आदि डिटेल भरें >> अपने मोबाइल से समग्र ID निकालें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “[2024] अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले?”

Leave a Comment