जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले या पता करें ऑनलाइन 2023 Job Card Number kaise nikale

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें या देखें 2023 Apna Job card number kaise Nikale:- देश के जिन भी नागरिकों ने जॉब कार्ड के लिए अप्लाई किये हैं वो बहुत आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड नंबर निकाल सकते हैं। जॉब कार्ड नंबर प्राप्त करने के बाद केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले रोजगार का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार हेतु शहरों की ओर रुख नही करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि ऑनलाइन जॉब कार्ड का नंबर कैसे पता करें (Apna Nrega Job Card Number Kaise Nikale)? चूँकि बहुत से जॉब कार्ड धारकों को जॉब कार्ड नंबर मालूम नहीं तथा अपने जॉब कार्ड नंबर को पता करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगते रहते हैं।

अतः अपने मोबाइल या कंप्यूटर का प्रयोग कर जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें या देखें, इसकी पूरी प्रक्रिया डिटेल में समझें।

Contents

हाइलाइट्स: ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले

विषय अपना जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?
नरेगा विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
आधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in
जॉब कार्ड नंबर देखें जॉब कार्ड नंबर सर्च ऑनलाइन
उद्देश्य जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर रोजगार की गारंटी
लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिको को 100 दिन का रोजगार

Online Apna NREGA Job Card Number Kaise Nikale

जॉब कार्ड नंबर सर्च ऑनलाइन (Job Card Number kaise nikale):- जो भी व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किये हैं या जिनको जॉब कार्ड संख्या पता नही है वो बहुत आसानी से घर बैठे ही जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन माध्यम द्वारा निकाल सकते हैं।

इसके अलावा यदि किसी Job Card Holder का जॉब कार्ड खो गया है वो भी ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर निकालकर नया जॉब कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं। जॉब कार्ड धारक अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन निकालने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाकर आधिकारिक पोर्टल को खोलना होगा। इसके बाद कुछ प्रक्रियावों को फॉलो कर अपना जॉब कार्ड नंबर खोजना होगा। इसके बाद आवेदकों को अपना जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन सर्च करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। उसके के बाद जॉब कार्ड का प्रिंट आउट निकालना होगा।

अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें
समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोडेंजॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन

राज्यों की सूची जिनका जॉब कार्ड नंबर निकालें ऑनलाइन

Online Job Card Number kaise nikale:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिक या मजदूरों को रोजगार देने हेतु नरेगा योजना की शुरुआत की गयी है। नीचे की लिस्ट में उन सभी राज्यों का नाम दिया गया है जिसका जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कर सकते है।

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH

ऊपर दिए हुए राज्यों की सूची में से अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद नीचे दिए निम्नलिखित प्रक्रियावों द्वारा अपना job card number online search कर सकते हैं।

डिजिटल भारत-नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें ऑनलाइन? Job Card Number Search

Job Card Number nikale या Khoje online:- जॉब कार्ड धारकों को अपना जॉब कार्ड संख्या निकालने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक वेब पोर्टल पर जायें।

जॉब कार्ड धारकों को अपना जॉब कार्ड संख्या / नंबर ऑनलाइन सर्च करने के लिए नरेगा वेब पोर्टल पर जाना होगा। जॉब कार्ड नंबर को पता करने के लिए आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) लिखकर सर्च करना होगा।

प्रक्रिया 2:- Gram Panchayat लिखकर सर्च करें

जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन देखने के लिए जॉब कार्ड धारकों सर्च बॉक्स में ग्राम पंचायत लिखकर सर्च करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।

apna-job-card-number-kaise-nikale

प्रक्रिया 3:- जॉब कार्ड नंबर निकालने हेतु ग्राम पंचायत पर क्लिक करें

ग्राम पंचायत लिखकर सर्च करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। आवेदकों को अपना Job Card Number खोजने के लिए नए पेज पर Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए हुए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं ।

job-card-number-online-nikale

प्रक्रिया 4:- इसके बाद Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें

अब आवेदकों को अपना जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन पता करने के लिए नए पेज पर Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं।

job-card-number-online-nikale-search

प्रक्रिया 5:- नए पेज पर अपने राज्य का नाम चुनें

ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड नंबर निकालने के लिए नए पेज पर आवेदकों को अपने राज्य का नाम पर क्लिक करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप राजस्थान के जॉब कार्ड धारक हैं तो राजस्थान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 6:- जॉब कार्ड नंबर हेतु डिटेल भरें

अब नया पेज खुलकर आएगा। अब इस पेज पर आवेदक को सभी डिटेल को भरना होगा। जैसा कि जिला, ब्लाक, Financial Year, ब्लॉक, पंचायत इत्यादि।

job-card-number-kaise-nikale-online1

प्रक्रिया 7:- अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

सभी डिटेल भरने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलेगा। इस पेज पर जॉब कार्ड धारक को जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके लिए नीचे दिए हुए चित्र से भी समझ सकते हैं।

job-card-number-search-online

प्रक्रिया 8:- अपना जॉब कार्ड नंबर सर्च करें

Job card/Employment Register पर क्लिक करने के बाद एक नया सूची खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर जॉब कार्ड धारकों का नाम व job card number दिया होगा। जॉब कार्ड धारकों अपना अपने नाम सामने लिखे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद जॉब कार्ड का विवरण खुलकर आ जायेगा।

इस प्रकार कोई भी जॉब कार्ड धारक आसानी से अपना जॉब कार्ड संख्या ऑनलाइन निकाल सकते हैं। साथ ही अपने जॉब कार्ड विवरण ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

अंत में – घर बैठे ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले या खोजें

Apna Job Card Number kaise nikale इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही उन सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों का नाम व लिंक को भी उपलब्ध कराया है।

जिसपर क्लिक कर के कुछ आसान प्रक्रियावों द्वारा अपने जॉब कार्ड नंबर को मिकल सकते हैं। यदि किसी भी जॉब कार्ड होल्डर को अपने जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।

FAQ – Apna Job Card Number kaise nikale

1. अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?

आधिकारिक वेबसाइट पर जायें >> Gram Panchayat सर्च करें >> ग्राम पंचायत पर क्लिक करें >> Generate Reports पर क्लिक करे >> अपना राज्य चुने >> जिला, ब्लाक भरें >> Job card/Employment Register चुनें >> अपना नाम खोजें >> जॉब कार्ड नंबर देखें

2. ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर निकालने का आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक वेब पोर्टल – nrega.nic.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले या पता करें ऑनलाइन 2023 Job Card Number kaise nikale”

Leave a Comment