डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 Jeevan Praman Patra Form online apply

Jeevan Praman Patra Form online apply (पेंशन भोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र):- वरिष्ठ नागरिको का सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन एक ही एक मात्रा सहारा होता है। अतः सेवानिवृत्त होने के बाद नागरिकों के बैंक खाते में प्रत्येक महीने पेंशन आय आती रहे इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण पत्र (Jeewan Praman Patra) बनवाना पड़ता है। यदि किसी सरकारी सेवा या निजी सेवा से रिटायर व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बना हुआ है तो उन्हें प्रत्येक वर्ष के नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चूँकि भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कामों को डिजिटल तरीके से किया जा रहा है, अतः पेंशन भोगियों को भी अपना Jiwan Praman Patra बनवाने के लिए या नवीनीकरण के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि यदि व्यक्ति ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने सीएससी सेंटर जाकर जीवन प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरकर आवेदन करना चाहते है वो भी कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस लेख के माध्यम से यही साझा करने वाले हैं कि जीवन प्रमाण पत्र क्या हैं? पेंशनभोगी घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए किन तरीकों का पालन करना होगा? पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म बनवाने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है? अतः सभी जानकारी को विस्तार में जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

हाइलाइट्स: Life Certificate Form for Pensioners 2023 Download

आर्टिकल ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम
लाभार्थी केंद्र, सरकार, राज्य सरकार एवं निजी सेवावों के लिए कार्यरत वरिष्ठ नागरिक
उद्देश्य घर बैठे पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन
आधिकारिक पोर्टल jeevanpramaan.gov.in

पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र क्या है?

Jeevan Praman Patra Form:- देश के जो भी नागरिक केंद्र, राज्य या निजी सेवावों से सेवानिवृत्त हो जाते हैं उन्हें अपना जीविका चलाने के लिए पेंशन ही एक मात्र विकल्प होता है। अतः उनका जीवन सुचारू रूप से चल सके तथा पेंशन का फायदा ले सके इसके लिए आवेदक को जीवन प्रमाण पत्र (Jeewan Praman Patra) बनवाना होता है। इसके बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होता जिसके बाद ही प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने दो माध्यम है। पहला माध्यम यह है कि आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम द्वारा जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है। इस प्रक्रिया में आवेदक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जाकर जीवन प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई करना होता है। जबकि दूसरा तरीके में आवेदक को घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Jeewan Praman Patra) हेतु online आवेदन कर सकते हैं।

पेंशनभोगी जीवन प्रमाण-पत्र डिजिटल तरीके से जारी करने का उद्देश्य

Digital Life Certificate for Pensioners:- केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य सरकारी संस्थाओं से पेंशन का लाभ उठा रहे वरिष्ठ नागरिको अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता है। साथ ही आवेदक जिस भी कार्यलय में काम कर रहे थे वहां के आधिकारी द्वारा जारी किये गए जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate application form) को बैंक या संवितरण एजेंसी में जमा करना होता है।

चूँकि वरिष्ठ नागरिक अपने बढती उम्र तथा ख़राब स्वास्थ्य के चलते जीवन प्रमाण पत्र को बनवाने या नवीनीकरण कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है। साथ ही सरकारी प्रक्रिया है जिसके चलते नागरिक को घंटो इंतेज़ार भी करना पड़ता है।

अतः इस प्रक्रिया के समाधान हेतु ही पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र योजना (Digital Jeewan Praman Patra) की शुरुआत की गयी है। अर्थात अब पेंशनधारी घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकता है।

Jeewan Praman Patra Form के लिए आवश्यक दस्तावेज

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:- जो भी आवेदक लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म के लिए online या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावजों को होना जरुरी है।

1. आवेदक का आधार कार्ड 2. वैध मोबाइल नंबर
3. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो 4. बैंक पासबुक का डिटेल
5. PPO नंबर 6. अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी का डिटेल

पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का तरीका

Life Certificate Apply Process:- जो भी वरिष्ठ नागरिक Jeevan Praman Patra को बनवाने के बाद पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं वो दो तरीकों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही तरीकों को क्रमशः बताया गया है, अतः ध्यान पूर्वक पढ़ें।

1.) डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Digital Life certificate Application Form online Apply:- जिन भी आवेदकों को घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से Jeewan Praman Patra एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आवेदन करना है उन्हें निम्नलिखित प्रक्रियावों का अनुपालन करना होगा।

प्रक्रिया 1:- आवेदकों को जीवन प्रमाण-पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आवेदक को Get Certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

jeevan-praman-patra-apply

प्रक्रिया 2:- Get Certificate पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इसके बाद आपके सामने एप्प डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा। जैसे कंप्यूटर के लिए जीवन प्रमाण पत्र एप्प एवं मोबाइल के लिए Jeevan Praman Patra एप्प (Android 5.0 and above). आप अपने सुविधा अनुसार एप्प को डाउनलोड कर लें।

प्रक्रिया 3:- इसमे आपको अपना डिवाईस सेलेक्ट कर के ईमेल id और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। इसके बाद I Agree to Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद जीवन प्रमाण एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

प्रक्रिया4:- इसके बाद एप्प में आवेदकों को अपना आधार संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, PPO Number, पेंशन खाता संख्या, बैंक विवरण, पेंशन अनुमोदन प्राधिकारी का नाम, पेंशन संवितरण प्राधिकरण आदि डिटेल को भरना होगा।

प्रक्रिया 5:- अब आवेदकों को एप्प के द्वारा आपका आधार कार्ड द्वारा ऑथराइजड किया जायेगा।

प्रक्रिया 6:- अब इसके बाद Jeevan Pramaan Patra का format डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर के लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

Life Certificate Apply Offline:- यदि किसी आवेदक को ऑनलाइन Pensioner Jeevan Praman Patra Application form भरकर आवेदन करने में दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है।

आवेदकों को सबसे पहले अपने नजदीकी तहसील या जन सेवा केंद्र से जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म को प्राप्त करना होगा।

पेंशनर जीवन प्रमाणपत्र ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे आवेदक जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद लाइफ certificate फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को भरना होगा।
  • अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों के छायाप्रति को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
  • दस्तावेजों को जोड़ने के बाद आवेदक को फॉर्म ले जाकर अपनी बैंक ब्रांच में जमा करना होगा।
  • अब वह के अधिकारी द्वारा आपके द्वारा दिए फॉर्म की जाँच की जाएगी। सभी डिटेल सही होने पर आपके Jivan Praman patra को स्वीकृति दे दी जाएगी।
  • इस प्रकार कोई भी आवेदक अपने जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

सारांश- Pensioners Life Certificate Form

ऊपर के लेख में जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर के ऑफलाइन भरने के तरीके को बताया गया है। साथ ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा Jeevan Praman Patra Form को भरकर apply करने की प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। साथ ही जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेजों के सूची को साझा किया गया है। अगर किसी आवेदक को जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ – Download Jeevan Praman Patra apply 2022

1. जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें?

आधिकारिक पोर्टल jeevanpramaan.gov.in पर जायें >> Get Certificate पर क्लिक करें >> जीवन प्रमाण एप्प डाउनलोड करें >> फॉर्म को भरें >> सबमिट करें।

2. जीवन प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड, PPO नंबर , बैंक पासबुक डिटेल, मोबाइल नंबर, अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी का डिटेल, आवेदक का फोटो इत्यादि।

3. जीवन प्रमाण हेल्पलाइन क्या है?

Digital Life Certificate for Pensioners, Phone Number: 1800-111-555 / (+91) 0120-3076200, Email ID: jeevanpramaan@gov.in, SMS: JPL to 7738299899
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment