जन आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें 2023 Jan Aadhar Card me Online Sanshodhan / Correction

जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े । जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े । जन आधार कार्ड में नाम सही कैसे करें । जन आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन । जन आधार कार्ड से नाम हटाना । जन आधार कार्ड चेक करें । जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें 2023 Jan Aadhar Card Me Sanshodhan / Correction:- राजस्थान के जिन भी नागरिकों का जनाधार कार्ड हुआ है एवं के जन आधार कार्ड में जन्म तिथि, नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल आदि में संशोधन करना है तो वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा कर सकते हैं। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा जन आधार कार्ड में सुधार अथवा संशोधन करने में दिक्कत आ रहा है तो वह नजदीकी ई–मित्र या सीएससी सेंटर की मदद से सुधार करवा सकते हैं।

Jan Aadhar Card में Correction करने के तीन विकल्प उपलब्ध है जिसे की नीचे पोस्ट में साझा किया गया है। परिवार के सदस्य के जन आधार कार्ड में Name, Mobile Number, Date of Birth आदि में संशोधन करने के लिए उस सदस्य के जन आधार कार्ड नंबर का होना आवश्यक है।

अतः दोस्तों आज के इस पोस्ट में यही सजा करेंगे कि राजस्थान के निवासी विभिन्न माध्यमों द्वारा राजस्थान जन आधार कार्ड में संशोधन/सुधार कैसे करें? Jan Aadhar Card Me Correction करने की किसी भी प्रक्रिया को अपने इच्छानुसार चुनकर संशोधन कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें जन आधार कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें 
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े  मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Contents

जन आधार कार्ड में क्या-क्या संशोधन/सुधार किया जा सकता है?

जब भी हम जन आधार कार्ड हेतु आवेदन करते हैं तो हमें विभिन्न डिटेल्स को आवेदन फॉर्म में साझा करना होता है। अतः राजस्थान के निवासी नीचे दिए गए Jan Aadhar Card के निम्नलिखित विवरणों में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा जन आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।

  • सदस्य के नाम (Family Members Name)
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • मोबाइल नंबर में सुधार या अपडेट
  • मुखिया बदलना/ परिवार के मुखिया को हटाना (Change Family Head)
  • परिवार नामांकन की स्थिति (Family Member Enrollment Status)
  • ईमेल आईडी में संशोधन
  • परिवार का मुखिया के नाम में परिवर्तन (Head Of Family Change)
  • वर्तमान पता में परिवर्तन
  • आय में संशोधन
  • मुखिया बदलना/ परिवार के मुखिया को हटाना (Change Family Head)

Jan Aadhar Card Online Correction 2023 (हाइलाइट्स)

पोस्ट का नाम Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare
संशोधन के प्रकार ऑनलाइन, मोबाइल एप्प व ऑफलाइन
परिवार की श्रेणी/जातिजाति प्रमाण पत्र (स्वयं/माता/पिता/भाई/बहन)
राज्य राजस्थान
नया नाम जोड़ने हेतु(पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/बैंक पासबुक/डाकघर पासबुक/जन्म प्रमाण पत्र) कोई एक 
जन्मतिथि/आयु संशोधन हेतु(जन्म प्रमाण पत्र/10वीं प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/पासपोर्ट/पहचान कार्ड/पैन कार्ड) कोई एक

राजस्थान जन आधार कार्ड में करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान के निवासियों को Jan Aadhar Card Me Correction करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।

  • नागरिक के नाम बदलवाने या अपडेट संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन या सुधार करने के लिए नागरिक का आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंक पासबुक होनी चाहिए।
  • जन आधार कार्ड में लिंग या जेंडर परिवर्तन करने हेतु आपके पास स्व-प्रमाणित घोषणा प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • राशन कार्ड एड्रेस अथवा नाम ट्रांसफर करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए।
  • जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट डिटेल चेंज करने के लिए आपके पास बैंक खाता संबंधी दस्तावेज होना चाहिए।
  • अगर आप आय संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं, तो आपके पास आय प्रमाण पत्र होनी चाहिए।
  • जन आधार कार्ड में से सदस्य का नाम हटाने के लिए उस सदस्य का डेट सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  • जन आधार कार्ड में नया नाम जोड़ने सम्बंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए आपके पास नागरिक का पहचान पत्र होनी चाहिएl
  • राजस्थान जन आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date of birth) में बदलाव करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट/पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट होनी चाहिए।
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोडअपना खाता राजस्थान नकल जमाबंदी खसरा देखें
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड राजस्थानराजस्थान आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन से करें

ऑनलाइन माध्यम द्वारा जन आधार कार्ड में संशोधन/ सुधार कैसे करें 2023

Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare:- घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने जन आधार कार्ड में अपडेट या सुधर करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

प्रक्रिया 1:- जन आधार कार्ड में संशोधन हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

राजस्थान के जो भी नागरिक अपने जन आधार कार्ड में अपना Name, Mobile Number, Date of Birth आदि संशोधन करना चाहते हैं उसके लिए राजस्थान SSO Portal पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

प्रक्रिया 2:- SSO Portal पर लॉग इन करें।

जन आधार कार्ड में करेक्शन के लिए नागरिक को राजस्थान sso पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। यदि आपका SSO पोर्टल पर लॉग इन आईडी नहीं है तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा। SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

प्रक्रिया 3:- RGHS ऑप्शन को सर्च करे।

अब आपको SSO पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद सर्च बॉक्स में RGHS ऑप्शन को लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद नागरिकों को जन आधार कार्ड में संशोधन या सुधार (नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना, मोबाइल नंबर चेंज) करने के लिए RGHS एप्लीकेशन एप्प पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:- Janaadhar ID/ Enrolment ID के आप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही RGHS विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। आपको यहाँ पर Janaadhar ID/ Enrolment ID में NO कि विकल्प पर क्लिक करना है (यदि जन आधार ID नहीं है तो)।

jan-aadhar-card-me-sanshodhan-kaise-kare

अब इसके बाद Enrollment सर्विस के विकल्प पर क्लीक करना होगा। जैसे ही Enrollment सर्विस पर क्लीक करेंगे वैसे ही Jan Aadhar Card Correction के सभी आप्शन आ जायेंगे।

प्रक्रिया 5:- जन आधार में संशोधन / अपडेट / सुधार का विकल्प चुनें

यहाँ पर नागरिकों को निम्नलिखित विकल्पों में संशोधन करने के आप्शन मिलेंगे।

jan-aadhar-card-update-service-sanshodhan-correction

जन आधार कार्ड करेक्शन या सुधार सर्विस लिस्ट

  • New Family Enrollment (परिवार का जन आधार नामांकन)
  • Add Member (नया सदस्य को जोडें)
  • Pending Family Enrollment (परिवार में कोई बचा है एनरोलमेंट)
  • Delete HOF (परिवार के मुखिया का नाम हटाना है)
  • Delete member (किसी फैमिली मेंबर का नाम हटाना है)
  • Upload Document (आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है)
  • Transfer Family (एक परिवार से दूसरे में जाने के लिए)
  • Enrollment Editing (जन आधार एप्लीकेशन में सुधार करना है)
  • HOF Change (परिवार के मुखिया को बदलना है)
  • Split Family (विभाजित परिवार)

नागरिक ऊपर दिए गए किसी विकल्प को चुनकर Rajasthan Jan Aadhar Card में Correction या अपडेट कर सकते हैं। इस प्रकार कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा  Jan Aadhar Card Me Sanshodhan कर सकते हैं।

मोबाइल एप्प से राजस्थान जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करे 2023

Jan Aadhar Card Me Update:- राजस्थान के नागरिक मोबाइल एप्स द्वारा भी जनाधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं। मोबाइल एप्प में भी Jan Aadhar Card Correction की प्रक्रिया सामान ही है। इसके लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

  • Rajasthan Jan Aadhar Card Me Update या संशोधन करने के लिए नागरिक को गूगल प्ले स्टोर में जन आधार कार्ड लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब इसके बाद नागरिकों को JAN AADHAR CARD सुधारने के लिए एप्लीकेशन एप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • Jan Aadhar App Download करने के बाद इनस्टॉल कर लें। उसके बाद एप्प को खोल लें।
  • अब इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे कि नागरिक को SSO Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
jan-aadhar-card-me-sanshodhan-kaise-kare-correction
  • अब इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन कर लें।
  • लॉग इन करने के बाद Jan Aadhar Card Me Correction करने के बहुत सारे विकल्प आयेंगे जैसे कि नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना, मोबाइल नंबर चेंज इत्यादि।
  • अब आप को जन आधार कार्ड के जिस भी विकल्प में अपडेट / संशोधन या सुधारकरना है कर सकते हैं।

ऑफलाइन Jan Aadhar Card Correction कैसे करें 2023

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से जन आधार कार्ड में संशोधन नहीं कर सकते हैं तो ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी Jan Aadhar Card Me Update या संशोधन कर सकते हैं। नीचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • राजस्थान के नागरिक जन आधार कार्ड में ऑफलाइन सुधार करवाने के लिए नजदीकी ई-मित्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
  • जन सेवा केंद्र में जाने के बाद कर्मचारी को जन आधार कार्ड में जो भी संशोधन करवाना है उसे बताना होगा।
  • अब इसके बाद नागरिकों को जन आधार कार्ड में नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना, मोबाइल नंबर चेंज आदि के लिए आवश्यक दस्तावेज देना होगा।
  • जन आधार कार्ड में संशोधन के लिए कुछ शुल्क देना होगा।
  • आपके द्वारा संशोधन के लिए गए आवेदन को स्वीकार कर 2 से 3 हफ़्तों में संशोधन कर दिया जायेगा।

सारांश- Jan Aadhar Card Me Correction Kaise Kare

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में जनाधार कार्ड में नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना, मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। साथ ही जन आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट या सुधार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं।

जन आधार कार्ड में अपडेट या सुधार के लिए तीन तरीकों को साझा किया गया है। राजस्थान के नागरिक किसी भी प्रक्रिया को चुनकर अपने जन आधार कार्ड में परिवर्तन या संशोधन कर सकते हैं।

राजस्थान के निवासियों को संशोधन से पूर्व आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए नियमों को अवश्य पढ़ लें। साथ ही जन आधार कार्ड में संशोधन के लिए कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है ये भी अवश्य जन लें। मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको में समझ में आ गयी है।

FAQ – Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare

1. जन आधार कार्ड में नाम संशोधन कैसे करें?

जन आधार कार्ड में सुधार या संशोधन ऑनलाइन, ऑफलाइन व मोबाइल एप्प की मदद से किया जा सकता है। संशोधन के लिए आपका SSO पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा। उसके बाद आप ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।

2. जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

सभी सदस्यों की रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज), आधार कार्ड (कम से कम परिवार के दो सदस्यों की आवश्यक), महिला मुखिया की बैंक पासबुक (अन्य सदस्यों का भी जुड़वा सकते है), मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र (परिवार के पुरुष मुखिया के नाम का 4 पेज वाला), राशन कार्ड

3. जन आधार कितने दिन में अपडेट होता है?

लगभग 2 से 3 हफ़्तों में जनाधार कार्ड में संशोधन या अपडेट हो जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment