[नंबर] केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2024 Canara Bank Balance Check by Miss call & Toll free Number

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Mini Statement nikale l केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS l केनरा बैंक मोबाइल नंबर l केनरा बैंक बैलेंस चेक अप्प l केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर bihar l केनरा बैंक अकाउंट नंबर l केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन l केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Haryana l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Canara Bank Balance Check Number (केनरा का बैंक बैलेंस चेक नंबर):- यदि आपका बैंक खाता केनरा बैंक में है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपने Canara Bank खाते का Bank Balance SMS द्वारा या टोल फ्री नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप केनरा बैंक का बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम द्वारा केनरा बैंक अकाउंट या खाते का विवरण जानने लिए Canara Bank Balance Check Number की मदद से जानने के लिए कुछ प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

canara-bank-balance-check-online

अतः SMS या टोल फ्री नंबर द्वारा केनरा बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया जानने हेतु पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

साथ ही केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर, परिसेवा, यूएसएसडी नंबर को उपलब्ध कराया है जिससे आसानी से केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबरआधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेएक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Contents

हाइलाइट्स : केनरा बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर / चेक नंबर

पोस्ट केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर (Canara Bank Account Balance Check)
बैंक का नाम केनरा बैंक
बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
माध्यम SMS द्वारा, टोल फ्री नंबर से, नेट बैंकिंग, USSD Code द्वारा
आधिकारिक पोर्टल canara bank

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन

Canara Bank Balance Check Number:- केनरा बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट जानने के बहुत सारे विकल्प है जैसे कि अपने बैंक पासबुक एवं एटीएम द्वारा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा केनरा बैंक बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन तरीके भी उपलब्ध है जैसे कि Net Banking द्वारा, SMS द्वारा, TOLL FREE Number द्वारा, मोबाइल बैंकिंग द्वारा, USSD Code द्वारा इत्यादि।

केनरा बैंक खाता धारको को अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के ये सभी आसान तरीके हैं। खाता धारक अपने इच्छानुसार Canara Bank Account Balance Check कर सकते हैं।

केनरा बैंक द्वारा बैंक बैलेंस चेक एवं अकाउंट स्टेटमेंट देखने हेतु e-Infobook मोबाइल एप्प को लांच किया है। इस मोबाइल एप्प के जरिये अपने सभी मिनी स्टेटमेंट या ट्रांसजैक्शन को देख सकते हैं।

SBI बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

SMS द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस SMS द्वारा चेक करने से पहले ये जरुरी है कि आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो। एसएमएस द्वारा Canara Bank Balance Check करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

>> जो भी मोबाइल नंबर केनरा बैंक अकाउंट से जुड़ा है उन्हें CANBAL<space>userid<space>MPIN टाइप कर 09015483483 या 5607060 भेज कर अपने खाते में जमा राशि जान सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें टोल फ्री नंबर से

टोल फ्री नंबर से Canara Bank Balance Check Kaise Karein:- केनरा बैंक से जुड़े नागरिकों को बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए टोल फ्री नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Toll Free Number द्वारा Canara Bank Balance Mini Statement Check करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है।

>> Canara बैंक ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट नंबर का खाता विवरण जाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर डायल कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

  • Toll free number – 18004250018
  • टोल फ्री नंबर – 18004251906

मिस कॉल से केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा हेतु मिस कॉल सुविधा द्वारा Bank Account Detail चेक करने लिए नंबर जारी किया है। इस नंबर द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होता है जिसके कुछ क्षणों में ही केनरा बैंक बैलेंस account का डिटेल आ जाता है।

>> केनरा बैंक बैलेंस अकाउंट नंबर विवरण को जानने के लिए ग्राहक को अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 09015613613 पर मिस कॉल करना होगा। मिस कॉल करने के कुछ क्षणों में ही उस केनरा बैंक अकाउंट नंबर के bank balance का डिटेल आपके मोबाइल पर sms के जरिये भेज दिया जायेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें 

Canara Bank Balance Check Number Mini Statement

केनरा बैंक ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट का पिछले पांच ट्रांसजैक्शन के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन से कॉल कर सकते हैं।

बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट का विवरण जानने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से 09015734734 पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद आपका फोन कॉल आपका कट जायेगा, उसके बाद कुछ ही क्षण में आपके फ़ोन पर canara bank balance mini statement आ जायेगा। इस प्रकार कोई भी केनरा बैंक ग्राहक Canara Bank Balance Enquiry OR Mini Statement को पता कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर एप्प

Canara Bank Ka Balance Kaise Check Kare:- केनरा बैंकों के ग्राहकों अपनी जमा धनराशि का विवरण जानने हेतु मोबाइल एप्प (canara e-infobook) को भी लांच किया है। ग्राहक केनरा ई-इन्फोबूक मोबाइल एप्प को ऑनलाइन पासबुक की तरह प्रयोग कर सकते हैं। आपके केनरा बैंक अकाउंट से होने प्रत्येक ट्रांसजैक्शन को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Canara Bank Ka Balance Check kare USSD Number se

>> केनरा बैंक ग्राहक USSD Number से Bank Account Balance Check कर सकते हैं। ग्राहक को बैंक अकाउंट बैलेंस USSD number से चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से *99*46# डायल करना होगा।

>> डायल करने के बाद Bank Balance Check करने का विकल्प आ जायेगा। ग्राहकों को इस विकल्प पर क्लिक करते ही बैंक स्टेटमेंट खुलकर आ जायेगा।

बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करेंखेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा

FAQ – Canara Bank ka Balance Kaise Check Kare

1. मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए CANDI- Mobile Banking App को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ग्राहक को अपना अकाउंट बनाना होगा। बनाने के बाद ग्राहक अपना bank balance check कर सकते हैं।

2. बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ATM का प्रयोग कर सकते हैं।

3. केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 09015734734 डायल करना होगा। डायल करने के बाद फ़ोन कट जायेगा जिसके बाद मिनी स्टेटमेंट आपके फ़ोन पर आ जायेगा।

4. केनरा बैंक से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए क्या करें?

केनरा बैंक के किसी अकाउंट का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए केनरा ई-इन्फोबूक मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आप अपने पासबुक को अपने सम्बंधित बैंक से प्रिंट करा कर प्राप्त कर सकते हैं।

5. केनरा बैंक का ऐप कौन सा है?

केनरा मोबाइल बैंकिंग एप्प – CANDI- Mobile Banking App

6. केनरा बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर – 18004250018 या 18004251906

7. केनरा बैंक का ऐप कैसे डाउनलोड करें?

केनरा बैंक का मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में CANDI- Mobile Banking App लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

8. केनरा बैंक की पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

केनरा बैंक का पासबुक डाउनलोड करने के लिए केनरा ई-इन्फोबूक अप्प को डाउनलोड करना होगा।

9. केनरा बैंक का एटीएम से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

सबसे पहले आपको केनरा बैंक ATM मशीन में जाना होगा। वहां आप अपना कार्ड इन्सर्ट कर अपना पिन नंबर को डालना होगा। उसके Balance Enquiry पर क्लिक कर बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।

सारांश – केनरा बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें

Canara Bank balance Check Number:- ऊपर के पोस्ट में केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सभी उपलब्ध तरीको को साझा किया गया है। जैसे कि टोल फ्री नंबर, USSD Code नंबर, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम (ATM), नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें।

यदि किसी भी ग्राहक को केनरा बैंक balance चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर canara bank के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बात कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment