Table of Contents
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र PDF ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड 2022
चरित्र प्रमाण पत्र pdf download | पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र pdf | चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन | पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन Bihar | चरित्र प्रमाण पत्र pdf | चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन pdf | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन online bihar l Bihar Charitra Praman Patra Form
Charitra Praman Patra PDF Download Bihar:- कैरेक्टर सर्टिफिकेट या पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि किसी नागरिक की छवि को व्यक्त करता है. आज के समय में किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी, संस्थानों में दाखिला हेतु या पासपोर्ट बनवाने में Charitra Praman Patra Form जमा करना आवश्यक हो गया है.
अतः बिहार सरकार ने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल जारी किया है. अब राज्य का कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही जिन भी नागरिक को Bihar Character certificate online apply में करने में दिक्कत आ रही है वो बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर ऑफलाइन पंजीकरण कर सकता है.
दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ में यह भी जानेंगे कि जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन अप्लाई करने में दिक्कत आ रही वें सभी Bihar Charitra Praman Patra PDF Form Download कर ऑफलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है. बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म से जुडी जानकारी पाने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
आर्टिकल | चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड बिहार |
सरकार | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के उम्मीदवार |
उद्देश्य | Bihar Certificate Form के लिए आवेदन कैसे करे |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म PDF | Bihar Character Certificate Form |
Bihar Character Certificate online apply form PDF
बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट एक पुलिस वेरिफ़िफायिड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरुरत सरकारी नौकरियां प्राप्त होने पर या यूनिवर्सिटी दाखिला लेते समय प्रयोग किया जाता है. चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर हम संस्थानों को एक विश्वास दिलाते है कि उम्मीदवार पर किसी तरह का क्रिमिनल केस या कोई मुकदमा नहीं चल रहा है.
अतः जो भी उम्मीदवार बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है वो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते है. शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ऑफलाइन Character Certificate बनवाने के लिए अपने नजदीकी कलेक्ट्रेट ऑफिस या RTPS ऑफिस से चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों को जोड़ कर अपने जिला कार्यालय (SP Office) में पुलिस वेरिफिकेशन हेतु जमा करना होगा. इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको थाना में जाकर अपने कैरेक्टर को बताना पड़ता है कि आपके उपर किसी तरह का FIR, मुकदमा व दिवालियापन आरोप नहीं है. इसके बाद ही आवेदक चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकता है.
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
Charitra Praman Patra Form PDF Download कर ऑफलाइन Apply करते समय कुछ जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करना होता है. साथ ही अगर कोई आवेदक बिहार चरित्र प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहता है तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र ( वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट )
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वैध मोबाइल नंबर
- बिहार राशन कार्ड
- पैन कार्ड
चरित्र प्रमाण पत्र बिहार की जरुरत क्यूँ पड़ती है.
उम्मीदवार नीचे दिए निम्नलिखित प्रक्रियावों के लिए बिहार जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकता है.
- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागु किये कुछ योजनावों का लाभ लेने हेतु चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता
- सरकारी नौकरियों को ज्वाइन करते समय प्रमाण पत्र की जरुरत
- साथ ही निजी कंपनियों में जों अप्लाई के समय
- विदेश के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए
- सेल्फ डिफेंस हेतु शस्त्र बनवाने के लिए
- चुनाव लड़ने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र
Bihar Character Certificate apply
Bihar Charitra Praman Patra आवेदन करने के लिए आवेदक दो तरीके से कर सकते है. दोनों प्रक्रियावों द्वारा Charitra Praman Patra के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीके है.
1.) बिहार चरित्र प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
2.) ऑफलाइन माध्यम द्वारा बिहार चरित्र प्रमाण फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार जाति प्रमाण पत्र फॉर्म आवेदन कैसे करें
चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म बिहार हेतु ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है.

➣ सर्वप्रथम आवेदक को अपने नजदीकी कलेक्ट्रेट ऑफिस या RTPS ऑफिस से Charitra Praman Patra Form PDF प्राप्त करना होगा.
➣ उम्मीदवार एस नीचे दिए गए लिंक से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है.
Bihar Charitra Patra Form PDF Download | क्लिक करें |
Bihar Character Certificate Form PDF Download | क्लिक करें |
➢ पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट फॉर्म को डाउनलोड कर आवेदक को उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरनी होगी.
➢ चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पीडीऍफ़ फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
➣ आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को संलग्न करने के बाद उम्मीदवार को अपने नजदीकी जिला कार्यालय (SP ऑफिस ) में जाकर जमा करना होगा.
➣ फॉर्म को जमा करने के बाद 7 दिनों के भीतर एसपी ऑफिस से सत्यापन हेतु आपके पास कॉल आएगा. इसके बाद जिला कार्यालय जाकर चरित्र से सम्बंधित सभी डिटेल देने होंगे.
➢ सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आपको जारी कर दिया जायेगा.
अंत में – बिहार चरित्र प्रमाण पत्र PDF ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड
मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी. ऊपर बताये गए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे करे इस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. साथ ही Bihar Charitra Praman Patra Form आवेदन फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेजों को भी बताया गया है.
अगर किसी उम्मीदवार को Police Character Certificate Form से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.
Tags:- Bihar Character Certificate Application Form PDF | Bihar Character Certificate Apply Online |
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Bihar Charitr Praman Patra | Bihar Character Certificate Application Form PDF | Download Bihar Character Certificate form | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र Form | Bihar Charitr Praman Patr Fom PDF | Bihar Character Certificate Online Apply | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए | Character Certificate Format Bihar | Character Certificate Online Apply Bihar | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म |Charitra Praman Patra Form | Character Certificate Online Apply | Charitra Praman Patra Form pdf Download | Character Certificate Police Verification