आयुष्मान योजना कार्ड में कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज होता है 2024

Ayushman Card Bimari List :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा आयुष्मान भारत कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। आयुष्मान योजना के तहत विभिन्न बीमारियों को शामिल किया गया है जिसका इलाज देश के नागरिक प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज होता है इसकी जानकारी बहुत से नागरिकों को नही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः देश के नागरिक भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर आयुष्मान कार्ड बीमारी लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोडकर विभिन्न बीमारियों की जानकारी एवं होने वाले खर्च की डिटेल ले सकते हैं। साथ ही आधिकारिक पोर्टल पर आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड हॉस्पिटल का नाम भी चेक कर सकते हैं।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हमें बताने वाले हैं कि आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारीयों का इलाज होता है ? बीमारी लिस्ट को देखने के बाद नागरिक आयुष्मान कार्ड से इलाज अपने किसी नजदीकी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे ऑनलाइन जोड़े आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता हैं?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

आयुष्मान कार्ड योजना में कौन-कौन सी बीमारी आती हैं लिस्ट कैसे देखें

ayushman-card-bimari-list-me-kaun-kaun-si-bimari-aate-hai-online

Aayushman Bharat Yojana के अंतर्गत कौन-कौन सी बीमारियों को शामिल किया गया है एवं उनका पीडीएफ लिस्ट कैसे डाउनलोड करें इसके लिए नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

1.आयुष्मान भारत योजना में शामिल बिमारियों की सूची देखने के लिए नागरिकों को सबसे पहले सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट (National Health Authority) pmjay.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद नागरिक को ऊपर लिखे menu के आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।

ayushman-card-bimari-list-download

3. आयुष्मान योजना कार्ड में कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज होता है, यह देखने के लिए नागरिकों को Health Benefit Packages के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे कि ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

4. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा। Ayushman Card Bimari List को देखने के लिए नागरिक को Health Benefit Package – 2.0 पर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देखें।

ayushman-card-bimari-list-me-kaun-kaun-si-bimari-aate-hai

5. इसके बाद नागरिक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज बहुत सारे विकल्प दिए होंगे। नागरिकों को Ayushman Card Bimari List PDF Download होकर जायेगा। इस पीडीएफ में नागरिक आयुष्मान योजना कार्ड में शामिल किये गए विभिन्न बीमारियों को देख सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बीमारी लिस्ट ऑनलाइन चेक

Burns Management
(जलने-कटने या घाव संबंधी
बीमारी
Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़ी बीमारियां )
Cardiology
(हृदय रोग से जुड़ी बीमारियां)
Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़ी बीमारियां)
Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी बीमारियां)
General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन)
Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़ी बीमारियां)
Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी बीमारियां)
Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियां)
Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी बीमारियां)
Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
Covid-19
कोरोना महामारी से जुड़े इलाज

FAQ –

1. आयुष्मान कार्ड में कौन कौन से हॉस्पिटल आते हैं

आयुष्मान कार्ड के तहत उन्ही हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा सकता है जो कि सरकार द्वारा सूचीबद्ध हैं। सरकार द्वारा रजिस्टर हॉस्पिटल में प्राइवेट व सरकारी अस्पताल दोनों है जहाँ पर आयुष्मान कार्ड को दिखाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

2. क्या आयुष्मान कार्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हाँ, आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर किये गए प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड को दिखाना होगा। उसके बाद बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।

3. आयुष्मान कार्ड में कितने का इलाज होता है?

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।

4. आयुष्मान कार्ड से कौन कौन से हॉस्पिटल में इलाज करा सकते हैं?

आयुष्मान योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1570 से अधिक बिमारियों का सूचीबद्ध हॉस्पिटल में इलाज़ करवाया जा सकता है।

5. आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती है pdf?

आयुष्मान बीमारी लिस्ट को ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक सरकार द्वारा जारी आधिकारीक वेबसाइट पर https://www.pmjay.gov.in/ जाना होगा >> ऊपर लिखे menu विकल्प में जायें >> Health Benefit Package विकल्प पर क्लिक करें >> नए पेज पर Health Benefit Package – 2.0 क्लिक करें >> Ayushman Card Bimari List Download करें >> बीमारी लिस्ट को देखें ऑनलाइन

6. आयुष्मान भारत में कितनी बीमारियां शामिल हैं?

आयुष्मान भारत योजना के तहत 1570 से अधिक परिभाषित पैकेज शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड योजना एक लाभकारी योजना है। जिसके तहत शामिल किए गए बीमारी लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर अपना इलाज़ रजिस्टर सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा सकते हैं। यदि आपके परिवार का आयुष्मान कार्ड बन गया है किंतु आपका नाम नहीं जुड़ा है तो अपना नाम लिंक करवा कर निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बीमारी लिस्ट कैसे देखें एवं पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें, इसकी संपूर्ण जानकारी को ऊपर पोस्ट में साझा किया गया है। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “आयुष्मान योजना कार्ड में कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज होता है 2024”

Leave a Comment