आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आधार कार्ड आज के वक्त में एक महत्वपूर्ण जरूरी दस्तावेज बन गया है| कोई भी सरकारी कामकाज के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधार कार्ड की महत्वपूर्ण श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि Aadhaar Card se Bank Balance Check Kaise Kare?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा। लेकिन सबसे पहले हम जान लेते हैं, कि आपका Aadhar Card Bank Account से लिंक है या नहीं?

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करेंआईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर 
एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे 

कैसे पता करें आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं?

  • आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता से Link है कि नहीं, इसको चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Aadhaar-card-se-bank-balance-check
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Check Aadhar/Bank Linking Status पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇
aadhaar-card-se-bank-balance-check-kare
  • यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है| 
  • क्लिक करते ही आपके Aadhar Card se Link Mobile Number पर एक ओटीपी जाएगा| जिसे यहां भरने के बाद Enter OTP पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करते ही अगर आपका Aadhar Card Bank Account se Link होगा, तो उसकी जानकारी दिखाई देने लगेगी|

👉 किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

Aadhaar Card se Bank Balance Check Kaise Kare?

दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान तरीका है| और Aadhar Card se Bank Balance Check आप कई तरीके से भी कर सकते हैं| आज हम आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके बताने वाला हूं| जो इस प्रकार है-

SMS द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

अगर आप SMS के द्वारा Bank Balance Check करना चाहते हैं तो आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए| और Aadhar Card Bank Account se Link होना चाहिए|

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर के 12 अंको को डालना होगा|
  • अब इसके बाद एक बार फिर से अपना आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि करना होगा| 
  • इसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, और आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है| तो आपके बैंक बैलेंस का विवरण का s.m.s. आ जायेगा|

👉 पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें 

USSD Code द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे देखें?

  • यहां पर आपको ध्यान देना है आप यूएसएसडी कोड के माध्यम से Bank Balance Check तभी कर सकते हैं| जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा| 
  • सबसे पहले आप जिस बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उस बैंक का USSD Code अपने Register Mobile Number से डायल करना है| 
  • डायल करने के बाद आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे, Account Balance, Mini Statement, Send Money using MMID, Send Money using IFSC, Show MMID, Change MPIN, Generate OTP.
  • यहां से आपको अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके बैंक बैलेंस से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी|

सभी बैंकों के यूएसएसडी कोड

बैंकों के नाम (Bank Name)यूएसएसडी कोड (USSD Code)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)*99*43#
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)*99*44#
एक्सिस बैंक (Axis Bank) *99*45#
केनरा बैंक (Canara Bank)*99*46#
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)*99*47#
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) *99*48#
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)*99*49#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) *99*50#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) *99*51#
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank)*99*52#
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of commerce) *99*53#
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)*99*54#
सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank)*99*55#
यूसीओ बैंक (Uco Bank)*99*56#
कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank)*99*57#
इंडियन बैंक (Indian Bank)*99*58#
आंध्रा बैंक (Andhra Bank)*99*59#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad)*99*60#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)*99*61#
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (State Bank of Patiala)*99*62#
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)*99*63#
विजया बैंक (Vijaya Bank) *99*64#
देना बैंक (Dena Bank)*99*65#
यस बैंक (Yes Bank)*99*66#
स्टेट बैंक आफ त्रवंकोर (State Bank of Travancore)*99*67#
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)*99*68#
इंड्यूस्लैंड बैंक (Indusland Bank)*99*69#
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (State Bank of Bikaner and Jaipur)*99*70#
पंजाब एंड सिंड बैंक (Punjab and Sind Bank)*99*71#
फेडरेल बैंक (Federal Bank)*99*72#
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (State Bank of Mysore)*99*73#
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)*99*74#
करोल वैस्या बैंक (Karur Vysya Bank)*99*75#
कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank)*99*76#
तमिलनाड मार्कनटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)*99*77#
डीसीबी बैंक (DCB bank)*99*78#
रत्नाकर बैंक (Ratnakar Bank)*99*79#
नैनीताल बैंक (Nainital Bank)*99*80#
जनता सहकारी बैंक (Janata Sahakari Bank)*99*81#
मेहसाना उर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Mehsana Urban Co-operative Bank)*99*82#
एनकेजीएसबी बैंक (NKGSB Bank)*99*83#
सरस्वत बैंक (Saraswat Bank)*99*84#
अपना सहकारी बैंक (Apna Sahakari Bank)*99*85#
भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank)*99*86#
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक (Abhyudaya Co-operative Bank)*99*87#
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Co-operative Bank) *99*88#
हस्ती को-ऑपरेटिव बैंक (Hasti Co-operative Bank)*99*89#
गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Gujarat State Co-operative Bank)*99*90#
कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक (Kalupur Commercial Co-operative Bank)*99*91#

ई-मित्र कियोस्क द्वारा Aadhar Card se Bank Balance Check Kare?

आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा किसी बैंक के फ्रेंचाइजी सेंटर पर जा सकते हैं| वहां पर फिंगरप्रिंट पर अपना अंगूठा लगाकर अपने बैंक खाता मे मौजूद धनराशि को पता कर सकते हैं| लेकिन हां अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता से लिंक नहीं होगा| तो फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी आपके बैंक खाते में मौजूद धनराशि पता नहीं चल पाएगी|

👉Sbi Mini Statement कैसे चेक करें

FAQ –

1. Bank Passbook Check कैसे करें?

अगर आप अपने बैंक पासबुक का विवरण देखना चाहते है, तो आपके पास दो तरीका है| या तो आप बैंक शाखा जाकर पासबुक प्रिंट करा सकते हैं, या फिर उस बैंक का Mobile Application का यूज करके बैंक पासबुक देख सकते हैं|

2. PFMS अकाउंट से Bank Balance Check Kaise Kare 

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफएमयस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद know your payment पर क्लिक करके बड़े आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं|

3. मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Mobile Number se Bank Balance Check करने के लिए सभी बैंकों का अपना-अपना यूएसएसडी कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| 

4. मेरा Aadhar Card Bank Account se Link नहीं है, क्या मैं अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

नहीं, अगर आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक होना अनिवार्य है| 

5. ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने Bank Account se Link Mobile Number से 09223008486 पर मिस कॉल करना होगा| जिसके उपरांत आपके बैंक विवरण की जानकारी का s.m.s. आ जाएगा|

6. SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें?

एसबीआई Bank Balance Check करने के लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 09223766666 पर मिस कॉल करके कर सकते हैं| 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment