दिग्गज निवेशक शेयर मार्किट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला जी का 62 की उम्र में निधन
शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। राकेश झुनझुनवाला काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
राकेश झुनझुनवाला हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अकासा एयरलाइंस की लॉन्चिंग कर एविएशन के कारोबार में कदम रखा था।
आकासा एयर लाइन्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश जी की पत्नी रेखा झुनझुनवाला जी का है।
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर शख्स थे। उनकी कुल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर के करीब है।
राकेश झुनझुनवाला जी का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था।
झुनझुनवाला जी 5 हजार रुपये के निवेश से ही अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया था।
राकेश झुनझुनवाला के परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला (Nishtha Jhunjhunwala), और दो बेटे आर्यमान झुनझुनवाला (Aryaman Jhunjhulwala) व आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhulwala) हैं।
परिवार
राकेश झुनझुनवाला के कंपनी का नाम "रेयर इंटरप्राईजेज" है जिसको पोर्टफोलियो प्रबंधन राकेश जी द्वारा ही किया जाता था।
राकेश झुनझुनवाला का टाइटन, मेट्रो ब्रांड, स्टार हेल्थ, क्रिसिल, टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा निवेश है।
राकेश झुनझुनवाला को अन्य उपनाम भी दिए जाते हैं जैसे बिग बुल व भारत के वारेन बफेट।