NREGA Payment List online check kaise kare :- नरेगा (Nrega) योजना की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा लोगों को रोजगार देने हेतु शुरुआत की गयी. नरेगा योजना एक पूर्ववर्ती नाम है जिसे की बाद में महात्मा गाँधी जी के नाम पर मनरेगा ( महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ) कर दिया गया.
इस योजना का मुख्य लक्ष्य मानव संसाधन का सदुपयोग करना तथा ग्रामीण महिलावों को सबल बनाना. अतः नरेगा योजना के अंतर्गत जो भी वयस्क आवेदन कर चुके है उन सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार गारंटी मिलती है. नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले वयस्कों या जॉब कार्ड धारकों को भुगतान राशि (NREGA Payment) सीधे बैंक खाते में आता है. साथ ही जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक (NREGA Payment List 2021-22) कर सकते हैं.
दोस्तों, आज के इस लेख के माध्यम से यही साझा करने वाले है कि नरेगा योजना के तहत कार्य वाले नागरिक NREGA Payment List online check कैसे करें? साथ ही अपना जॉब कार्ड नंबर आधिकारिक पोर्टल से कैसे निकालें तथा नरेगा का पेमेंट लिस्ट या भुगतान की स्थिति देखने के लिए किन प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा? अतः narega.nic.in पोर्टल के माध्यम से नरेगा भूगतान की स्थिति जाँच कैसे करें, यह जानने के लिए लेख अंत तक पढ़ें.
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी | जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें |
जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन | बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें |
Contents
- 1 NREGA Payment List online check Kaise Kare
- 2 नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें (Highlights)
- 3 नरेगा या मनरेगा की पेमेंट लिस्ट
- 4 नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- 5 स्टेप 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in पर जायें
- 6 स्टेप 2:- अपना नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए राज्य को चुनना होगा.
- 7 स्टेप 3:- अपने जिला को चुनें
- 8 स्टेप 4:- अपना ब्लाक चुने.
- 9 स्टेप 5:- नरेगा रिपोर्ट चेक करने हेतु अपना ग्राम पंचायत चुने.
- 10 स्टेप 6:- Consoliodate Report of payment to worker विकल्प को चुनें.
- 11 स्टेप 7:- NREGA पेमेंट लिस्ट में नाम, कार्य व दिन को चेक करें.
- 12 अंत में –
- 13 नरेगा पेमेंट लिस्ट से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)
NREGA Payment List online check Kaise Kare
नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम या नरेगा योजना को देश भर में लागु कर दिया गया है जिससे की ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को गाँव स्तर पर ही रोजगार मिल सके. इसके लिए नागरिकों को शहरों की तरफ पलायन ना करना पड़े.
इस योजना के तहत ग्रामीण समाज के वयस्कों को साल में कम से कम 100 दिन (अब 150 दिन ) का रोजगार सरकार द्वारा मुहैया कराया जायेगा. साथ ही किये गए कार्य का भुगतान राशि जॉब कार्ड होल्डरों के बैंक खाते में भेज दिया जायेगा. इस योजना के तहत आवेदक मिलने वाली NREGA भुगतान राशि की स्थिति या नरेगा पेमेंट लिस्ट/सूची को ऑनलाइन narega.nic.in पोर्टल पर जाँच कर सकते हैं.
नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें (Highlights)
आर्टिकल | नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें |
विभाग | ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय |
पूर्ववर्ती नाम | नरेगा ( National Rural Employment Guarantee ACT) |
वर्तमान योजना नाम | मनरेगा ( महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ) |
कारण | ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना व रोजगार देना |
उद्देश्य | ऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें |
आधिकारिक पोर्टल | nrega.nic.in |
लाभार्थी | देश के ग्रामीण क्षेत्रों के वयस्क और पुरुष और महिलाएं |
नरेगा या मनरेगा की पेमेंट लिस्ट
जो भी आवेदक नरेगा जॉब कार्ड सूची या पेमेंट लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं वो आधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.
देश के प्रत्येक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये जॉब कार्ड धारकों की सूची तथा नरेगा का पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
चूँकि अभी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें online nrega payment list देखना है किन्तु उन्हें पेमेंट चेक करने का तरीका पता नहीं है. अतः उन्हें नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
ग्राम पंचायत नरेगा पेमेंट लिस्ट NREGA Payment List ऑनलाइन चेक
NREGA Payment list online check करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा.
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
स्टेप 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in पर जायें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम तथा पेमेंट लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने हेतु आवेदकों को सर्वप्रथम आधिकारक पोर्टल nrega.nic.in पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों का प्रयोग कर सकता है.
स्टेप 2:- अपना नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए राज्य को चुनना होगा.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक पोर्टल पर आवेदक के सामने सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी. अब आवेदक को नरेगा योजन की वेब पोर्टल अपना राज्य को सेलेक्ट करना होगा.
उदाहरण के लिए अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी हो औत यूपी नरेगा पेमेंट ( UP Nrega payment list ) लिस्ट या भुगतान की स्थिति को देखन है तो उत्तर प्रदेश के विकल्प को चुनना होगा.
स्टेप 3:- अपने जिला को चुनें
आवेदक को अपना राज्य चुन लेने के बाद उस राज्य के सभी जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी. अब जिस जिले का नागरिक नरेगा योजना का लाभ पा रहा है उन्हें NREGA Payment List 2022 online check करने के लिए अपना जिला चुनना होगा.
स्टेप 4:- अपना ब्लाक चुने.
जिला को चुन लेने के बाद आवेदकों के सामने नया पेज खुलेगा. इसके बाद आवेदक को अपना ब्लाक का नाम चुनना होगा.
स्टेप 5:- नरेगा रिपोर्ट चेक करने हेतु अपना ग्राम पंचायत चुने.
ब्लॉक का नाम चुनने के बाद उस ब्लाक के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत आते हैं उनका लिस्ट खुलकर आ जायेगा. MG Narega Payment list में अपना नाम व नरेगा का पेमेंट कितना है चेक करने के लिए अपना अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 6:- Consoliodate Report of payment to worker विकल्प को चुनें.
जिन भी आवेदकों को नरेगा पमेंट लिस्ट को ऑनलाइन देखने है उन्हें R3. Work का एक विकल्प दिखेगा. आवेदक को इस विकल्प में जाकर Consoliodate Report of payment to worker के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.
स्टेप 7:- NREGA पेमेंट लिस्ट में नाम, कार्य व दिन को चेक करें.
अब आवेदक के सामने उस ग्राम क्षेत्र के सभी narega payment list खुलकर आ जायेगा. अब आवेदक इस लिस्ट में अपना नाम, कार्य दिवस, पेमेंट (भुगतान राशि की स्थिति) को online देख सकते हैं.
आवेदक यहाँ से WORK Name (work code) पर क्लिक कर के नरेगा योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसमे आवेदक का नाम, Muster रोल नंबर, जॉब कार्ड नंबर, टोटल कैश पेमेंट, wage perday आदि ऑनलाइन देख या चेक कर सकते हैं.
इस प्रकार आवेदक कोई भी नागरिक नरेगा जॉब पेमेंट लिस्ट ( NREGA payment list) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. साथ ही आवेदक अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर, नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम, कार्य दिवस, अपना हाजिरी तथा कितने दिन का कितना रुपया मिला है , सभी चीज़े ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या देख सकते हैं.
सभी राज्यों की सूची जिनका nrega payment list online check कर सकते हैं
नीचे सभी राज्यों की सूची दिया गया है जिसका कि Online Mgnrega Payment List Check किया जा सकता है। सभी राज्यों के लिए मनरेगा भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया सामान है।
Andhra Pradesh – आंध्र प्रदेश | Asam – असम |
Bihar – बिहार | Punjab – पंजाब |
Dadra & Nagar Haveli – दादर और नगर हवेली | Arunachal Pradesh – अरुणाचल प्रदेश |
Jammu & Kashmir – जम्मू और कश्मीर | Rajasthan – राजस्थान |
Odisha – उड़ीसा | Andaman & Nicobar – अंडमान और निकोबार |
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़) | Sikkim – सिक्किम |
Gujarat – गुजरात | Daman & Diu दमन और दिव |
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश | Lakshadweep – लक्षद्वीप |
Goa – गोवा | Jharkhand (झारखंड) |
Kerla – केरल | Tamil Nadu – तमिलनाडू |
Karnataka – कर्नाटक | Maharashtra – महाराष्ट्र |
Madhya Pradesh – मध्य प्रदेश | Tripura – त्रिपुरा |
Manipur – मणिपुर | Meghalaya – मेघालय |
Puducherry – पुडुचेरी | Mizoram – मिजोरम |
Chandigarh (चंडीगढ़) | Nagaland – नागालैंड |
Haryana – हरियाणा | Telangana – तेलंगाना |
Uttar Pradesh -उत्तर प्रदेश | West Bengal – पश्चिम बंगाल |
Uttrakhand – उत्तराखंड | Ladhakh – लद्दाख |
अंत में –
ऊपर के लेख में narega payment list या नरेगा भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही जॉब कार्ड नंबर, नरेगा की हाजिरी, नरेगा का पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें, सभी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है.
अगर किसी आवेदक को MG NREGA भुगतान राशि से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरुरी जानकारी अवश्य पढ़ लें।
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें | बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे |
पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता व शर्तें | एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें/मिलेगा |
यह भी पढ़ें-
नरेगा पेमेंट लिस्ट से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)
1.) नरेगा का पेमेंट देखना है कैसे देखें नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन?
2.) नरेगा का पेमेंट कितने दिन में आता है?
3.) नरेगा में अपना नाम कैसे चेक करें?
4.) नरेगा की वेबसाइट क्या है?
टैग्स:- नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 नरेगा की पेमेंट लिस्ट चेक कैसे करें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम । नरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखें। नरेगा लिस्ट में नाम कैसे देखें?